देश के बड़े बिजनेसमैन और अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.  दरअसल, पोर्ट, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय (Ministry of Ports, Shipping, and Waterways) ने सोमवार को आंध्र प्रदेश में स्थित अडानी कृष्णापट्टनम पोर्ट के पेट्रोलियम आयात की अनुमति को बढ़ा दिया है. यानी अब अडानी कृष्णापट्टनम पोर्ट समुद्री मार्ग से पेट्रोलियम आयात जारी रख सकेगा. आपको बता दें, इस साल अगस्त में, अडानी कृष्णापट्टनम पोर्ट ने एक हाइटेक कार्गो हैंडलिंग सिस्टम लॉन्च किया था, जिससे उसकी मौजूदा क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने की योजना है.


अडानी पोर्ट के शेयरों पर दिखा असर


अडानी पोर्ट से जुड़ी खबर आने के बाद इसके शेयरों में भी इसका असर देखने को मिला. सुबह जब बाजार खुला तो अडानी पोर्ट के एक शेयर की कीमत 1258 रुपये थी. 10:15 तक ये गिरकर 1249.75 रुपये हो गई थी. हालांकि, जैसे ही ये खबर बाहर आई शेयरों की कीमत 1272.40 रुपये पर पहुंच गई. यहां बताई गई एक शेयर की कीमत खबर लिखने तक की है.


बढ़ सकती है शेयरों की कीमत


आपको बता दें, हाल ही में नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए कहा था कि अडानी पोर्ट्स के शेयर में जोरदार तेजी आ सकती है और स्टॉक अपने प्राइस लेवल से 65 फीसदी के उछाल के साथ 1960 रुपये तक जा सकता है.


ये बातें भी कहीं


नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) ने अपने रिपोर्ट में कहा था कि साल 2030 तक अडानी पोर्ट्स की हैंडलिंग वॉल्यूम कैपेसिटी सालाना 12 फीसदी के ग्रोथ के साथ बढ़कर 1 बिलियन टन हो जाएगी. लॉजिस्टिक्स (कंटेनर और नॉन-कंटेनर) कंपनी के रेवेन्यू में बड़ा योगदान देगा. इसके अलावा, पोर्ट्स और लॉजिटिक्स ऑपरेशंस में टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट में बड़ा इजाफा आएगा, जिसमें केरल में स्थित विज्हिंजम (Vizhinjam) पोर्ट साउथ ईस्ट एशिया (South East Asia) का पहला ऐसा पोर्ट होगा जो सेमी-ऑटोमेटेड होगा. इससे कंपनी की बैलेंसशीट और मजबूत होगी.


ये भी पढ़ें: Income Tax Return : ITR फाइल करने में इस राज्य की महिलाएं हैं सबसे आगे, गुजरात और UP को भी दे दी मात


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)