Gautam Adani: गौतम अडानी के लिए बुरी खबर, अमेरिका में लगा रिश्वत देने का बड़ा आरोप
Gautam Adani News Update: अमेरिका में न्यूयॉर्क की अदालत में गौतम अडानी समेत सात लोगों पर 250 मिलियन डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाये गए हैं.
Gautam Adani Update: अडानी समूह के चेयरमैन और देश के दूसरे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की मुश्किलें बढ़ गई है. अमेरिका में न्यूयॉर्क की अदालत में गौतम अडानी समेत सात लोगों पर 265 मिलियन डॉलर (2250 करोड़ रुपये के करीब) की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाये गए हैं. गौतम अडानी समेत इन सातों पर आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने अगले 20 सालों में 2 अरब डॉलर के सोलर पावर प्लांट्स के प्रोजेक्ट को हासिल करने के लिए अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर से अधिक की रिश्वत देने का ऑफर दिया था.
अमेरिकी में अडानी समूह के खिलाफ चल रही थी जांच
अमेरिका में न्यूयॉर्क के प्रॉसीक्यूटर्स ने आरोप लगाया है कि गौतम अडानी और अन्य लोगों ने अमेरिकी निवशकों से पैसा जुटाने की कोशिशों के दौरान झूठ बोला है. अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर अडानी और पूर्व एमडी-सीईओ निवीत जैन पर अमेरिकी कानूनों को तोड़ने का आरोप लगाया गया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी एसईसी के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे थे कि अडानी समूह ने प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए रिश्वत तो नहीं दिया है.
लोन और बांड के जरिए जुटाए 3 बिलियन डॉलर
रॉयटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक अभियोजकों (Prosecutors) ने कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी के पूर्व सीईओ विनीत जैन ने कर्जदाताओं से और निवेशकों से अपने भ्रष्टाचार को छिपाकर लोन और बांड के जरिए 3 बिलियन डॉलर से अधिक रकम जुटाए हैं. आरोपों के मुताबिक, कुछ षड्यंत्रकारियों ने निजी तौर पर गौतम अडानी को न्यूमेरो यूनो (Numero uno) और द बिग मैन (the big man) कोड नाम से संबोधित किया है. जबकि सागर अडानी ने कथित तौर पर रिश्वत के बारे में जानकारी ट्रैक करने के लिए अपने सेलफोन का इस्तेमाल किया था.
गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन पर सिक्योरिटीज फ्रॉड सिक्योरिटीज फ्रॉड की साजिश और वायर धोखाधड़ी साजिश का आरोप लगाया गया है, और अडानी पर अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन सिविल केस में भी आरोप लगाया गया. पांच अन्य प्रतिवादियों (Defendants) पर अमेरिकी रिश्वत विरोधी कानून (Foreign Corrupt Practices Act) के तहत विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम का उल्लंघन करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है, और चार पर न्याय में बाधा डालने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. ब्रुकलिन में अमेरिकी अटॉर्नी ब्रियोन पीस के प्रवक्ता ने कहा, कोई भी प्रतिवादी अभी हिरासत में नहीं है.
ये भी पढ़ें
Adani Group Stocks: अडानी समूह के शेयरों में मचा हाहाकार, 20 फीसदी तक गिरे स्टॉक्स