ओडिशा में दो दिन पहले हुई भयानक रेल दुर्घटना (Odisha Rail Accident) ने हर किसी को विचलित कर दिया है. इसे रेल इतिहास की सबसे भयानक दुर्घटनाओं में से एक बताया जा रहा है. दुर्घटना के बाद सरकार के अलावा तमाम सामाजिक संगठन प्रभावितों की मदद करने के लिए आगे आए हैं. अब इस कड़ी में उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) का भी नाम जुड़ गया है.


अनाथ हुए बच्चों की मदद की पेशकश


अरबपति कारोबारी गौतम अडानी ने रविवार को इस बारे में अपनी ओर से पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ओडिशा में हुए रेल हादसे को बेहद विचलित करने वाला बताया. इसके साथ ही गौतम अडानी ने इस घातक दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त स्कूली शिक्षा देने की पेशकश की.


गौतम अडानी ने किया ये ट्वीट


गौतम अडानी ने एक ट्वीट मे कहा कि पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद करना तथा बच्चों को बेहतर भविष्य देना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, उड़ीशा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं. हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडानी समूह उठाएगा. उन्होंने आगे लिखा, पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले, यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है.



इस कदर भयानक दुर्घटना


आपको बता दें कि ओडिशा में बालासोर के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार शाम करीब सात बजे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिससे इसके अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए. कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उसी समय वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के पीछे के कुछ डिब्बों पर पलट गए. इस दुर्घटना में कम से कम 275 यात्रियों की मौत हो गई और 1100 से अधिक यात्री घायल हुए हैं.


अभी नहीं पता है असल कारण


इस रेल दुर्घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है. अभी इसके असल कारण का पता नहीं चल पाया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि विस्तार से जांच के बाद ही दुर्घटना के कारण का पता चल पाएगा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बड़ी से कड़ी सजा का वादा किया है. दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री और रेलमंत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा ले चुके हैं.


ये भी पढ़ें: अशनीर ग्रोवर से अंकिती बोस तक... राहुल यादव से पहले ये स्टार्टअप फाउंडर्स भी हुए हैं बाहर