Adani Green Energy Share Update: अडानी समूह ( Adani Groups) की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) मार्केट कैपिटलाईजेशन (Market capitalization) के लिहाज से देश की 8वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. मार्केट कैपिटलाईजेशन के मामले में अडानी ग्रीन एनर्जी ने बजाज फाइनैंस और एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है.
अडानी ग्रीन एनर्जी बनी 8वीं बड़ी कंपनी
बुधवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग के दौरान अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में शानदार तेजी देखी गई थी. दिन के कारोबार में ये 5.75 फीसदी चढ़कर 2950 रुपये पर जा पहुंचा था. हालांकि 2.70 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2864.75 रुपये पर क्लोज हुआ. इसी के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैपिटलाईजेशन 4.48 लाख करोड़ रुपये जा पहुंचा जिसके बाद ये बाजार की 8वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई.
अडानी ग्रीन एनर्जी से आगे कौन?
रिलायंस इंडस्ट्रीज 17 लाख करोड़ रुपये के साथ देश की सबसे बड़ी कंपनी है. दूसरे स्थान पर टीसीएस है जिसका मार्केट कैपिटलाईजेशन 13.39 लाख करोड़ रुपये है. एचडीएफसी बैंक 8.12 लाख करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर तो इंफोसिस 7.35 लाख करोड़ रुपये के साथ चौथे स्थान पर है. आईसीआईसीआई बैंक 5.29 लाख करोड़ रुपये के साथ पांचवें नंबर पर , हिंदुस्तान यूनीलीवर 5.05 लाख करोड़ के साथ छठे स्थान पर, एसबीआई 4.61 लाख करोड़ रुपये के साथ सातवें स्थान पर है. अडानी ग्रीन एनर्जी 4.48 लाख करोड़ रुपये के साथ 8वें स्थान पर, वहीं बजाज फाइनैंस 4.43 लाख करोड़ रुपये और एचडीएफसी 4.31 लाख करोड़ रुपये के साथ नौवें और दसवें स्थान पर है.
2022 में 116 फीसदी का रिटर्न
आपको बता दें गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर ने 2022 में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. 2022 में इसके शेयर में 116 फीसदी के करीब उछाल आ चुका है. यानि इस वर्ष के पहले ट्रेडिंग दिन आपने अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 1 लाख रुपये निवेश किया होता तो आपका निवेश 2.16 लाख रुपये हो चुका होता.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
WhatsApp: वॉह्टसएप के अब 10 करोड़ यूजर्स कर सकेंगे यूपीआई के जरिए डिजिटल ट्रांजैक्शन