देश के प्रमुख उद्योगपतियों में से एक और दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी ने केरल के वायनाड में हुए प्राकृतिक हादसे पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने साथ ही राहत व बचाव कार्यों के लिए केरल के राहत कोष में 5 करोड़ रुपये दान करने का भी ऐलान किया है.


अडानी ने एक्स पर किया ये अपडेट


अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने हादसे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बुधवार को एक अपडेट शेयर किया. उन्होंने लिखा- वायनाड में लोगों की जानें जाने से काफी दुखी हूं. अडानी समूह इस मुश्किल समय में केरल के साथ मजबूती से खड़ा है. हम विनम्रता के साथ केरल के मुख्य मंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान देकर अपना सहयोग दे रहे हैं.


150 से ज्यादा लोगों की हुई मौत


केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड के हादसे में काफी लोग प्रभावित हुए हैं. बताया जा रहा है कि हादसे में अब तक कम से कम 150 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. दरअसल दक्षिणी राज्य कुछ दिनों से भारी बारिश की चपेट में है. उसके चलते वायनाड जिले में चार घंटे के भीतर भूस्खलन के 3 बड़े मामले सामने आए. 24 घंटे के भीतर 372 एमएम से ज्यादा बारिश को लैंडस्लाइल के इन मामलों के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.


हजारों लोग हुए प्रभावित


हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसमें फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना की मदद लेने की जरूरत पड़ गई. लैंडस्लाइड से प्रभावित हुए इलाकों से 1 हजार से ज्यादा लोग सुरक्षित निकाले गए हैं, लेकिन अभी भी आशंका है कि सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. सेना के साथ मिलकर अन्य सरकारी एजेंसियां प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव के काम में लगी हुई हैं. ऐसी आशंका है कि जान-माल के नुकसान का आंकड़ा और बढ़ सकता है.


केरल में बना रहे हैं ऐसा बंदरगाह


अडानी समूह के हवाई जहाज से लेकर बंदरगाह तक विभिन्न क्षेत्रों में पसरे कारोबार में केरल महत्वपूर्ण बनकर उभरा है. अडानी समूह केरल में देश का पहला डीप-सी ट्रांसशिपमेंट पोर्ट बना रहा है. यह पोर्ट विझिंजम में बन रहा है और इसमें 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है. इस पोर्ट को अडानी समूह की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन डेवलप कर रही है.


ये भी पढ़ें: गौतम अडानी की FMCG कंपनी का 500 फीसदी बढ़ गया मुनाफा, स्टॉक ने लगाई गजब की छलांग!