Adani Group Stocks: अक्टूबर महीने के पहले ट्रेडिंग सेशन अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों के लिए बेहद निराशाजनक रहा है. अडानी समूह के सभी लिस्टेड शेयरों के भाव औंधे मुंह गिरकर बंद हुए. अडानी इंटरप्राइजेज ( Adani Enterprises) और अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अडानी पावर ( Adani Power), अडानी विल्मर ( Adani Wilmar) के स्टॉक्स में गिरावट के बाद लोअर सर्किट लग गया.
अडानी समूह के शेयर क्रैश
आज के ट्रेडिंग सत्र के दौरान निफ्टी इंडेक्स में शामिल होने वाली अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर औंधे मुंह जा गिरा. शेयर एक समय 10 फीसदी नीचे आ गया था. हालांकि बाजार होने समय 8.64 फीसदी की गिरावट के साथ शेयर 3157 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 8.26 फीसदी गुरकर 2074 रुपये पर बंद हुआ. अडानी टोटल गैस 7.16 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 4.42 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन 5.05 फीसदी गिरकर बंद हुआ है.
अडानी विल्मर और पावर में लोअर सर्किट
अडानी विल्मर के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट आई और इसके बाद शेयर में लोअर सर्किट लगने के चलते ट्रेडिंग रोकना पड़ा. आपको बता दें अडानी विल्मर इसी वर्ष शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था और इस शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अडानी पावर का शेयर भी 5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ और इस शेयर में भी लोअर सर्किट लग गया.
चौथे नंबर पर गौतम अडानी
दुनिया के अमीरों की सूची में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी अपने शेयरों में भारी गिरावट के बाद चौथे स्थान पर आ गए. 130 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ वे फ्रांस के Bernard Arnault के नीचे आ गए हैं. अपने शेयरों में तेजी की बदौलत गौतम अडानी दुनिया में अमीरों की सूची में दूसरे नंबर तक जा पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें
High Airfare Update: त्योहारी सीजन में हवाई सफर करने पर कटेगी जेब, 300 फीसदी महंगा हुआ हवाई टिकट!