Gautam Adani: अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी को फायदा, मुकेश अंबानी से सिर्फ इतने पायदान दूर
Gautam Adani ने हाल की चिंताओं से उबरकर इस हफ्ते दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में छलांग लगाई और अब मुकेश अंबानी से सिर्फ पांच पायदान पीछे हैं. जानें फोर्ब्स लिस्ट में अंबानी और अडानी का नंबर कौन सा है.
Gautam Adani Networth: दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) को फायदा पहुंचा है. अडानी समूह के शेयरों को हालिया नुकसान के बाद भी अडानी ग्रुप (Adani Group) के मालिक ने फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट में पांच पायदान की छलांग लगाई है. दूसरी ओर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के अरबपतियों की इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं.
अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburge Report) आने के बाद से गौतम अडानी की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. 24 जनवरी को आई इस रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट हुई है. वहीं पिछले 9 कारोबारी दिनों में अडानी ग्रुप के सभी कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 9.5 लाख करोड़ रुपये यानी की 49 फीसदी तक कम हो चुका है.
अब किस पायदान पर पहुंचे गौतम अडानी
कभी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति रहने वाले अरबपति गौतम अडानी को इस साल बड़ा नुकसान झेलना पड़ा और वे पिछले हफ्ते तक 22वें स्थान पर पहुंच चुके थे. हालांकि गौतम अडानी (Gautam Adani in Rich List) ने मंगलवार को 5 पायदान की उछाल दर्ज की है और अब ये 17वें नंबर पर आ चुके हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, इनकी कुल नेटवर्थ 60.8 अरब डॉलर है.
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, गौतम अडानी से पांच पायदान ऊपर मुकेश अंबानी हैं. 12वें नंबर पर काबिज मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 82.8 अरब डॉलर है.
किसको कितना हुआ नुकसान
फोर्ब्स की लिस्ट में बिलेनियर गौतम अडानी को 1.2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है, जबकि मुकेश अंबानी की दौलत में 264 मिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है. अब ताजा आंकड़ों में मुकेश अंबानी की दौलत गौतम अडानी की नेटवर्थ से 22 अरब डॉलर ज्यादा है.
गौतम अडानी को 13 दिनों में 117 अरब डॉलर का नुकसान
गौतम अडानी ने साल 2022 के दौरान तमाम अमीरों को पीछे छोड़कर अच्छी कमाई की थी, लेकिन 2023 के दौरान और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडानी की दौलत तेजी से गिरी है. सिर्फ 13 दिनों में ही अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 117 अरब डॉलर कम हुआ है.
यह भी पढ़ें
Tax Free Countries in World: इन 11 देशों में नहीं लगता एक भी रुपये टैक्स, पूरी कमाई की होती है बचत