Gautam Adani: मध्य प्रदेश में अडानी ग्रुप करेगा 60,000 करोड़ रुपये का निवेश, जानिए क्या है पूरा प्लान
Global Investors Summit: अडानी ग्रुप ने मध्य प्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है तो वहीं मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और आदित्य बिड़ला ग्रुप भी निवेश करने की घोषणा की है.
Gautam Adani Invest in Madhya Pradesh: अडानी ग्रुप देश के अलग-अलग राज्यों में अपना कारोबार फैला रहा है. इस बीच, अब एक और राज्य में अडानी ग्रुप बड़ा निवेश (Adani Group Invesments) करने जा रहा है. गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी यहां 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यह निवेश अलग-अलग सेक्टरों में की जाएगी. एनर्जी टू पोर्ट ग्रुप यहां पर एनर्जी, एग्रीकल्चर, रिन्यूएबल एनर्जी और कोल सेक्टर्स में निवेश करेगा.
अडानी ग्रुप ने अपने एक बयान में कहा कि 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश मध्य प्रदेश में किया जाएगा. अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने कहा कि ऐसा करने से रोजगार के साथ ही कई जिलों की स्थिति में बदलाव होगा. अडानी ग्रुप अभी मध्य प्रदेश में 27,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसमें बिजली उत्पादन, गैस वितरण, सीमेंट सेक्टर और एग्रीकल्चर सेक्टर हैं.
क्या है अडानी समूह का प्लान
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में प्रणव अडानी ने कहा कि समूह राज्य के युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार कौशल विकास केंद्र चलाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-47 के कुछ हिस्से को चार लेन बनाना, एक गैस लिंक परियोजना और एक बड़ा प्रेशर माइक्रो इरिगेशन सिस्टम स्थापित करना है. इसके साथ ही एग्री के चीजों के खरीद के लिए अडानी ग्रुप मध्य प्रदेश में एक मेगा फूडपार्क बनाया जाएगा. इसके अलावा, धार, गुना, दमोह, उज्जैन और इंदौर में कुल छह मल्टी मोडल लॉजिस्टिक पार्क भी बनाया जाएगा.
तीन गुना होगी सीमेंट उत्पादन क्षमता
मध्य प्रदेश में सीमेंट उत्पादन को बढ़ाने के लिए अडानी ग्रुप ने खास तैयारी की है. प्रणव अडानी ने बताया कि अमेठा, देवास और भोपाल में तीन सीमेंट उत्पादन संयंत्र स्थापित करने की योजना है. इसके लिए करीब 3,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे प्रदेश में सीमेंट उत्पादन क्षमता करीब तीन गुना बढ़कर 75 लाख टन सालाना हो जाएगी. इसके अलावा रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 39,000 करोड़ रुपये में निवेश करेगा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज भी करेगा निवेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यहां दूरसंचार, रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं और रिटेल आउटलेट्स पर 40,600 करोड़ रुपये के निवेश की योजना पेश की, अभी इसने 22,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. वहीं आदित्य बिड़ला ग्रुप अगले पांच साल में मध्य प्रदेश में 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा.
यह भी पढ़ें