गौतम अदाणी समूह की कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल, 2 साल में दिया 1,000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न
Gautam Adani Group companies: अदाणी समूह की कंपनियों में से कुछ कंपनियों ने तो केवल 2 सालों में 1,000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इनसे निवेशकों की जमकर कमाई हुई है और तगड़ा रिटर्न मिला है.
Gautam Adani Group companies: दुनिया के तीसरे सबसे बड़े अमीर गौतम अदाणी (Gautam Adani) की संपत्ति में पिछले कुछ वर्षों के दौरान जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में फिलहाल वह बिल गेट्स और वॉरेन बफे को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं. विश्व के दूसरे सबसे बड़े अरबपति जेफ बेजोस की तुलना में उनकी संपत्ति मात्र 3 अरब डॉलर कम है. गौतम अदाणी की संपत्ति तो बढ़ी ही है, इनकी कंपनियों के शेयरों में निवेश करने वाले निवेशक भी मालामाल हो गए हैं. आज हम आंकड़ों की मदद से समझेंगे की अदाणी समूह की कंपनियों ने निवेशकों को कितना रिटर्न दिया है और शेयर बाजार की रैली में इन कंपनियों की कितनी बड़ी भूमिका रही है.
अदाणी समूह की कंपनियों ने दिया 1000 फीसदी तक रिटर्न
अदाणी समूह की कंपनियों (Adani Group of Companies) में से 6 लिस्टेड कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 2020 से देखें तो 2 साल में इनमें से कुछ कंपनियों ने तो 1,000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. अदाणी विल्मर (Adani Wilmer) जो सबसे बाद में लिस्ट हुई कंपनी है, इसने भी निवेशकों की झोली रिटर्न से भरी है. आइए, एक-एक कर सभी कंपनियों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.
अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Ltd)
1 मार्च 2020 को अदाणी ट्रांसमिशन के शेयर की कीमत 200.35 रुपये थी, जो 14 सितंबर 2022 को खबर लिखे जाते समय एनएसई पर 4,017 रुपये पर कारोबार कर रहा था. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पिछले दो साल से कुछ अधिक समय में अदाणी समूह की इस कंपनी ने निवेशकों को लगभग 2,000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)
अदाणी एंरप्राइजेज के स्टॉक्स में 1 मार्च 2020 के बाद से शानदार तेजी देखने को मिली है. 1 मार्च 2020 को Adani Enterprises के शेयर 161.17 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 14 सितंबर को खबर लिखे जाते समय एनएसई पर इसके स्टॉक्स कारोबार 3,589.75 रुपये पर किया जा रहा था.
अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Ltd)
अदाणी टोटल गैस के शेयरों में भी पिछले दो वर्षों के दौरान शानदार तेजी देखी गई है. 1 मार्च 2020 को इस कंपनी के शेयर 108.56 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 14 सितंबर को खबर लिखे जाते समय अदाणी टोटल गैस के स्टॉक्स एनएसई पर 3,569 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) 3.39 लाख करोड़ रुपये है.
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd)
अदाणी समूह की अन्य कंपनियों की तरह ही अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 1 मार्च 2020 को इस कंपनी के शेयर 169.92 रुपये पर कारोबार रहे थे. 14 सितंबर 2022 को खबर लिखे जाते समय अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर एनएसई पर 2,298 रुपये पर कारोबार करते नजर आए.
अदाणी विल्मर (Adani Wilmar)
अदाणी विल्मर ने फरवरी 2022 में शेयर बाजार में दस्तक दी थी. सूचीबद्ध होने के बाद इस कंपनी के शेयर एनएसई पर 381.78 रुपये के स्तर पर थे जो 14 सितंबर को 719.50 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. गौतम अदाणी की इस कंपनी का मार्केट कैप 938.17 अरब रुपये है.
अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports)
निफ्टी50 में शामिल अदाणी पोर्ट्स मूल्यवान कंपनियों में से एक है. 1 मार्च 2020 को इसके शेयर की कीमत 258.17 रुपये थी. 14 सितंबर को एनएसई पर इसका कारोबार 950.50 रुपये प्रति शेयर पर होता देखा गया. इसका मार्केट कैप 2.01 लाख करोड़ रुपये है.
गौतम अदाणी ने 2022 में अबतक अपनी संपत्ति में 61 अरब डॉलर से अधिक जोड़ा है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में शामिल अरबपतियों की लिस्ट में इनकी संपत्ति 147 अरब डॉलर है. सूची में दूसरे स्थान पर शुमार जेफ बेजोस की तुलना में इनकी संपत्ति मात्र 3 अरब डॉलर कम है.
ये भी पढ़ें
Gold Silver price: रिटेल बाजार में सोना हुआ काफी सस्ता, चेक करें 10 ग्राम सोने का लेटेस्ट रेट