Adani Group Shares: सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई और बाजार लाल निशान में बंद हुआ. लेकिन अडानी समूह (Adani Group)की कंपनियों को शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. शेयर बाजार में समूह की लिस्टेड सभी सातों कंपनियों के शेयरों में गजब की तेजी रही. सबसे बड़ी तेजी अडानी ग्रीन एनर्जी के देखा गया जो करीब 15 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों पर नजर डालें तो अडानी ग्रीन एनर्जी 14.79 फीसदी के उछाल के साथ 2665 रुपये पर बंद हुआ है. तो अडानी टोटल गैस 9.80 फीसदी की तेजी के साथ 2665 रुपये प्रति शेयर पर क्लोज हुआ. अडानी विल्मर 5 फीसदी के उछाल के साथ 577 रुपये तो अडानी पावर 4.82 फीसदी के उछाल के साथ 231 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी ट्रांसमिशन 8.51 फीसदी की तेजी के साथ 2756 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ तो अडानी पोर्ट्स 1.82 फीसदी की तेजी के साथ 854 और अडानी इंटरप्राइजेज 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 2180 रुपये पर बंद हुआ है.
अडानी समूह के शेयरों में तेजी की बड़ी वजह समूह की कंपनियों में आया 2 अरब डॉलर का निवेश है. अबू धाबी इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी पीजेएससी अडानी ग्रीन एनर्जी और अजानी ट्रांसमिशन और अडानी इंटरप्राइजेज में ये निवेश करने जा रही है जिसके चलते समूह की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई.
गौतरलब है कि पिछले हफ्ते ही अडानी समूह शेयर बाजार में 200 अरब डॉलर मार्केट कैपिटाईजेशन का मुकाम हासिल करने वाली टाटा समूह और मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह के बाद देश की तीसरी समूह बनी थी.
ये भी पढ़ें
HAL Share Update: जानें क्यों इस सरकारी डिफेंस कंपनी के शेयर में आई जबरदस्त उछाल?