Adani Group: ACC और Ambuja खरीदने के बाद अब इस कंपनी का सीमेंट कारोबार खरीदेगा अडानी समूह, 50 अरब रुपये में हो सकती है डील
Adani Group's Expansion in Cement Business: गौतम अडानी समूह सीमेंट कारोबार में लगातार विस्तार करने की योजना में है. मिली जानकारी के अनुसार, अब जयप्रकाश एसोसिएट्स के सीमेंट बिजनेस को खरीद सकती है.
Adani Group: अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट को खरीदने के बाद अब गौतम अडानी समूह (Gautam Adani Group) की निगाहें जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) के सीमेंट कारोबार पर है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी के नेतृत्व वाला कारोबारी समूह इसे खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है. इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि यह सौदा लगभग 50 अरब रुपये (606 मिलियन डॉलर) में हो सकता है.
इस सौदे में सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट और जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड की छोटी-छोटी परिसंपत्तियां (Assets) भी शामिल हैं. ब्लूमबर्ग ने दो लोगों के हवाले से यह जानकारी दी है. कुछ लोगों के हवाले से ब्लूमबर्ग ने कहा है कि यह अधिग्रहण (Aquisition) हाल में अधिग्रहित की गई गौतम अडानी की सीमेंट कंपनी द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसकी घोषणा इसी हफ्ते में की जा सकती है.
अगर यह सौदा आगे बढ़ता है और पूरा हो जाता है तो इस अधिग्रहण के बाद अडानी समूह सीमेंट कारोबार में एक अहम स्थान हासिल कर लेगा. आपको बता दें कि स्विट्जरलैंड की कंपनी होल्सिम लिमिटेड से अडानी समूह ने हाल ही में एसीसी लिमिटेड को खरीदा था. अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड के अधिग्रहण के बाद अब यह भारत में दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक कंपनी बन गई है जिसकी उत्पादन क्षमता 675 लाख टन सालाना है.
ब्लूमबर्ग ने जब अडानी समूह के प्रतिनिधियों से इस संदर्भ में बात करनी चाही तो उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. जयप्रकाश एसोसिएट्स के प्रतिनिधि तत्काल टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे.
जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में तेजी
इस खबर के बाद जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में 13 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई. जयप्रकाश पावर वेंचर्स में भी 3.7 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई. सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) के बोर्ड ने कर्ज घटाने के लिए कंपनी के महत्वपूर्ण सीमेंट कारोबार की हिस्सेदारी बेचने का निर्णय किया है.