Adani Group: गौतम अडानी (Gautam Adani) की अडानी समूह (Adani Group) ने सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट और एसीसी के अधिग्रहण की प्रक्रिया के पूरा करने के कुछ ही दिनों के भीतर दोनों सीमेंट कंपनियों के 13 अरब डॉलर यानि 1.04 लाख करोड़ रुपये के शेयर्स गिरवी ( Pledges) पर रख दिया है. माना जा रहा है अडानी समूह ने पूंजी जुटाने के मकसद से ये बड़ा फैसला किया है. 


Deutsche Bank AG's हांगकांग स्थित शाखा ने भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कि एसीसी के 57 फीसदी और अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के 63 फीसदी स्टेक कुछ उधारदाताओं और अन्य वित्तीय पार्टियों के लाभ के लिए गिरवी रखा गया है. अडानी समूह ने दोनों सीमेंट कंपनियों में अपने शेयर्स को तब गिरवी पर रखा है जब समूह पर भारी भरकम बकाये कर्ज को लेकर कई बार चिंता जाहिर की जा चुकी है. 


हाल ही में अडानी समूह ने होल्सिम से अंबुजा सीमेंट और एसीसी को खरीदकर सीमेंट सेक्टर में कदम रखा है. 2027 तक अडानी समूह ने सीमेंट उत्पादन क्षमता को डबल करने का लक्ष्य रखा है. अडानी समूह इस अधिग्रहण के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई है. इस अधिग्रहण के साथ ही अडानी समूह को दोनों सीमेंट कंपनियों का 1.4 अरब डॉलर ( 11000 करोड़ रुपये) का कैश रिजर्व भी मिला है. 


अडानी समूह के अंबुजा सीमेंट और एसीसी के खरीदने के एलेन का बाद से एसीसी के शेयर में 29 फीसदी तो अंबुजा सीमेंट के शेयर में 60 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 


ये भी पढ़ें


Millionaires In India: 2026 तक दोगुनी हो जाएगी भारत में करोड़पतियों की संख्या!


Bank Employees Shortage: सरकारी बैंकों में भरे जायेंगे खाली पद! वित्त मंत्रालय ने बैंकों में कर्मचारियों की कमी पर बुलाई बैठक