गौतम अडानी का अडानी समूह एक बार फिर से कारोबार के आक्रामक विस्तार की राह पर लौट आया है. देश के सबसे बड़े कारोबारी समूहों में एक अडानी समूह तेजी से कारोबार का विस्तार कर रहा है. समूह अब पावर सेक्टर में एक और बड़ा सौदा करने से बस दो कदम दूर है.


अडानी पावर ने लगाई सबसे बड़ी बोली


ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अडानी समूह की बिजली कंपनी अडानी पावर जल्दी ही एक नए सौदे को अंजाम दे सकती है. वह छत्तीसगढ़ की संकटग्रस्त बिजली कंपनी केएसके महानदी पावर को खरीदने से अब सिर्फ दो कदम दूर है. केएसके महानदी पावर को खरीदने के लिए अडानी पावर ने 27 हजार करोड़ रुपये का ऑफर पेश किया है, जिसे सबसे बड़ी बोली माना गया है.


खरीदने की रेस में कई दिग्गज शामिल


केएसके महानदी पावर अभी इनसॉल्वेंसी की प्रक्रिया से गुजर रही है. उसे खरीदने की रेस में अडानी के अलावा कई दिग्गज शामिल हैं. केएसके महानदी पावर के लिए कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स, कोल इंडिया, एनटीपीसी, वेदांता, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जिंदल स्टील एंड पावर, आईलैब इंडिया स्पेशल फंड, रश्मि मेटालिक्स और शेरीशा टेक्नोलॉजीज ने भी बोलियां लगाई हैं. हालांकि ईटी की रिपोर्ट की मानें तो 27 हजार करोड़ रुपये के ऑफर के साथ अडानी पावर रेस में सबसे आगे निकल गई है.


केएसके महानदी पावर के पास इतनी क्षमता


केएसके महानदी पावर के पास 1,800 मेगावाट क्षमता वाले बिजली उत्पादन प्लांट हैं, जो उसे एक आकर्षक ऑफर बनाते हैं. यही कारण है कि उसे खरीदने में अडानी से लेकर जिंदल और अनिल अग्रवाल जैसे दिग्गज कारोबारी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. साथ ही कोल इंडिया और एनटीपीसी जैसी सरकारी कंपनियां भी रेस में शामिल हैं.


कर्जदाताओं को होगी 92 फीसदी रिकवरी


अडानी पावर के द्वारा पेश किए गए ऑफर की बात करें तो वह सबसे बड़ी बोली होने के साथ केएसके महानदी पावर के कर्जदाताओं की 92 फीसदी रिकवरी सुनिश्चित करता है. अडानी पावर के ऑफर में 12,500 करोड़ रुपये अपफ्रंट कैश, केएसके महानदी पावर के परिचालन वाले तीनों प्लांट के पास जमा हुए 9 हजार करोड़ रुपये कैश और 5,500 करोड़ रुपये की अनुमानित प्राप्तियां शामिल हैं.


अडानी के बाद ये दो ऑफर सबसे बड़े


अन्य ऑफर को देखें तो अडानी पावर के बाद दूसरी सबसे बड़ी बोली कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स (25 हजार करोड़ रुपये) की बताई जा रही है. एनटीपीसी 22,200 करोड़ रुपये का ऑफर देकर तीसरे नंबर पर है.


ये भी पढ़ें: गौतम अडानी ने बनाया ऐसा विशालकाय प्लांट, अब अंतरिक्ष से भी दिखने लगा