Gautam Adani: अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) सोमवार, 24 जून को 62 साल के हो गए हैं. अडानी ग्रुप को शून्य से शिखर पर पहुंचाने वाले गौतम अडानी ने एक मिडिल क्लास फैमिली से निकलकर अपने दम पर आज इतना बड़ा कारोबार खड़ा किया है, जो देश-विदेश में कई सेक्टर में फैला है. चुनौतियों से जूझते हुए उन्होंने अडानी ग्रुप को देश के सबसे बड़े कारोबारी ग्रुप रिलायंस और टाटा के टक्कर का बना दिया है. गौतम अडानी को सेल्फ मेड करोड़पति कहा जाता है. यह तमगा उन्होंने मात्र 20 साल की उम्र में ही हासिल कर लिया था. एक कॉलेज ड्रॉपआउट लड़के ने सफलता की ऐसी कहानी लिखी, जो लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है. गौतम अडानी की नेट वर्थ 8550 करोड़ डॉलर आंकी गई है. 






100 घंटों में 6000 करोड़ रुपये की डील करके सिक्का जमाया


गौतम अडानी का जन्म 24 जून, 1962 को अहमदाबाद में गुजराती जैन फैमिली में हुआ था. उनके पिता शांतिलाल अडानी और मां शांताबेन अडानी टेक्सटाइल बिजनेस को बढ़ाने के लिए थराड कस्बे से अहमदाबाद बस गए थे. मगर, गौतम अडानी कपड़ा व्यापार नहीं करना चाहते थे. वह हीरा कारोबार के लिए मुंबई आ गए. यहां वह महिंद्रा ब्रदर्स के साथ हीरा छांटने वाले के तौर पर काम करने लगे. फिर अपनी हीरा ब्रोकरेज स्थापित की. उन्होंने सिर्फ 100 घंटों में 6,000 करोड़ रुपये की डील करके अपना सिक्का जमाया था. इसके बाद धीरे-धीरे अडानी ग्रुप पोर्ट से लेकर एफएमसीजी तक 10 लिस्टेड कंपनियों वाला बड़ा कारोबारी समूह बन गया है.






मुंबई हमले के दौरान फंस गए थे ताज होटल में 


गौतम अडानी मुंबई में हुए 26/11 आतंकवादी हमले के दौरान ताज होटल में खाना खा रहे थे. उन्होंने तहखाने में छिपकर अपनी जान बचाई थी. साल 1998 में 15 लाख डॉलर की फिरौती के लिए उनका अपहरण भी कर लिया गया था. इसके बाद पिछले साल आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने भी अडानी ग्रुप को बड़ा झटका दिया था. हालांकि, सिर्फ एक साल में उस नुकसान से उबरते हुए गौतम अडानी हाल ही में एक बार फिर से एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे.



60वें जन्मदिन पर दान किए थे 60 हजार करोड़ रुपये


अपने 60वें जन्मदिन पर उन्होंने अडानी फाउंडेशन को 60000 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया था. अडानी फाउंडेशन (Adani Foundation) की चेयरमैन उनकी पत्नी प्रीति अडानी (Priti Adani) हैं. गौतम अडानी कई बार अपनी सफलता की वजह प्रीति अडानी को बताते हैं. उनके बेटे करण अडानी (Karan Adani) और जीत अडानी (Jeet Adani) अब पिता के कारोबार में हाथ बंटाते हैं. 


ये भी पढ़ें 


Gautam Adani: ऑल टाइम हाई पर मुनाफा और लिक्विडिटी, अडानी बोले- समूह के पास पड़ा है इतना कैश