Uttarkashi Tunnel: सिल्कयारा सुरंग पर अडानी समूह का बयान, कहा - कंपनी की कोई सब्सिडियरी निर्माण में नहीं है शामिल
Uttrakhand tunnel: सोशल मीडिया में लगातार ये बातें कही जा रही थी कि उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग के निर्माण में शामिल कंपनी में अडानी समूह की हिस्सेदारी है.
Adani Group: गौतम अडानी की अडानी समूह ने बयान जारी कर कहा है कि उत्तराखंड के सिल्कयारा सुरंग के निर्माण में समूह की कोई सब्सिडियरी कंपनी शामिल नहीं है. समूह ने अपने ऊपर लगाये जा रहे उन आरोपों को नापाक करार दिया है जिसमें कहा गया कि सुरंग का निर्माण करने वाली कंपनी में उसके शेयर्स थे.
दरअसल सोशल मीडिया पर लगातार ये बातें कही जा रही थी कि सिल्कयारा सुरंग के निर्माण में शामिल कंपनी का अडानी समूह के साथ रिश्ता है और निर्माण करने वाली कंपनी के अडानी समूह के पास शेयर्स हैं. जिसके बाद अडानी ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर सुरंग के निर्माण के साथ समूह का कोई लेना-देना नहीं है. अडानी समूह के प्रवक्ता ने कहा कि समूह के पास सुरंग निर्माण करने वाली कंपनी के कोई शेयर्स नहीं है. उन्होंने कहा, हम जोर देकर ये स्पष्ट करना चाहते हैं कि अडानी समूह या उसकी किसी सहायक कंपनी की सुरंग के निर्माण में किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भागीदारी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि निर्माण में शामिल कंपनी में हमारा कोई शेयर नहीं है या हमारे पास कोई शेयर नहीं है.
Clarification on nefarious attempts to link us to the unfortunate collapse of a tunnel in Uttarakhand. pic.twitter.com/4MoycgDe1U
— Adani Group (@AdaniOnline) November 27, 2023
राज्यसभा के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उत्तराखंड सुरंग का निर्माण किस निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है? जब ये सुरंग ढह गया तो उसके शेयरधारक कौन थे? क्या इसमें से एक अडानी समूह भी है? मैं केवल पूछ रहा हूं?
सिल्कयारा सुरंग, जो हर मौसम में चार-धाम पहुंच योग्य प्रोजेक्ट का हिस्सा है. हैदराबाद बेस्ड नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड इस सुरंग का निर्माण कर रही है. अडानी समूह ने इस हादसे से अपना नाम जोड़ने की किसी भी नापाक कोशिश की निंदा करते हुए कहा, इस समय हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं फंसे हुए मजदूरों और उनके परिवारों के साथ है.
ये भी पढ़ें
SEBI On IPO: क्या आईपीओ में खुद निवेश करती हैं सेबी चीफ? रिटेल निवेशकों को दी ये बड़ी सलाह