Adani Group Wealth: 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी समूह के स्टॉक्स में हेराफेरी और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट जारी किया था. रिसर्च रिपोर्ट में समूह पर भारी भरकम बकाये कर्ज का मसला भी उठाया गया था जिसके बाद अडानी समूह के शेयर बाजार में लिस्टेड स्टॉक्स में पतझड़ के समान गिरावट देखने को मिली. एम3एम हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट (M3M Hurun Global Rich List Report) ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि अडानी समूह के खिलाफ रिसर्र्कोच रिपोर्ट जारी होने के बाद  वित्त वर्ष 2022-23 में हर हफ्ते अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) को 3,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

  


एम3एम हुरून रिपोर्ट के मुताबिक अडानी समूह के स्टॉक्स की भारी पिटाई के बाद गौतम अडानी से एशिया के सबसे अमीर होने का खिताब छिन गया जो अब रूस बेस्ड अलॉय और स्टील के कारोबारी वाईएसटी के जॉन्ग शानशान  (Zhong Shanshan) के पास चला गया है. रिपोर्ट में गौतम अडानी और उने परिवार की संपत्ति 53 बिलियन डॉलर आंकी गई है. हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के जारी होने के कुछ समय पहले ही गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर होने का खिताब हासिल कर चुके थे. लेकिन रिपोर्ट जारी होने के बाद उनकी संपत्ति में 60 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.  


हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के जारी होने के बाद स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड अडानी समूह के सभी 10 शेयरों का मार्केट कैपिटलाईजेशन 19 लाख करोड़ रुपये से घटकर 7.11 लाख करोड़ रुपये पर आ गया.  समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज को अपना 20,000 करोड़ रुपये का एफपीओ वापस लेना पड़ा क्योंकि एफपीओ के प्राइस बैंड के मुकाबले शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने से पहले अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 3440 रुपये पर ट्रेड कर रहा जो घटकर 1,000 रुपये के लेवल तक जा लुढ़का. समूह के कई स्टॉक्स 85 फीसदी तक नीचे जा लुढ़के.  


ये भी पढ़ें 


Hurun Global Rich List: दुनिया के टॉप10 अमीरों में मुकेश अंबानी अकेले भारतीय, इतना फिसले गौतम अडानी