Adani-Ambani Net Worth: 2023 में अडानी - अंबानी को बड़ा नुकसान, 83 अरब डॉलर से ज्यादा घट गया नेटवर्थ
Adani-Ambani Wealth: 2023 में मुकेश अंबानी फिर से अमीरों की सूची में गौतम अडानी से आगे निकल गए. हिंडनबर्ग के रिपोर्ट का बाजार पर असर हुआ है उसके चलते दोनों के नेटवर्थ में 83 अरब डॉलर की कमी आई है.
Adani-Ambani Net Worth: हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के जारी होने के बाद से लेकर अबतक गौतम अडानी की संपत्ति में 78 बिलियन डॉलर की कमी आ चुकी है. दुनिया के अमीरों की सूची में दूसरे - तीसरे स्थान से घटकर केवल एक महीने के भीतर 29वें स्थान पर फिसल चुके हैं. गौतम अडानी नीचे फिसले तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने फिर से भारत के सबसे अमीर भारतीय होने का तमगा हासिल कर लिया. लेकिन अडानी-अंबानी दोनों की संपत्ति को जोड़ दें तो 2023 में उनके नेटवर्थ में करीब 84 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है.
अंबानी-अडानी के नेटवर्थ में 83 अरब डॉलर की गिरावट
ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स ( Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक 2023 में गौतम अडानी की संपत्ति में 77.9 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है. और उनका नेटवर्थ घटकर 42.7 अरब डॉलर रह गया है. इस गिरावट के साथ गौतम अडानी अमीरों की सूची में 29वें स्थान पर फिसल चुके हैं. इसी इंडेक्स के मुताबिक 2023 में मुकेश अंबानी की संपत्ति में 5.65 अरब डॉलर की कमी आई है और उनका नेटवर्थ 81.5 अरब डॉलर रह गया है. हालांकि दुनिया के अमीरों की सूची में वे 12वें पायदान पर हैं. यानि दोनों ही उद्योगपतियों को मिला दें तो 2023 में उनके नेटवर्थ में 83.55 अरब डॉलर की कमी आई है.
हिंडनबर्ग के रिपोर्ट का असर
हिंडनबर्ग के रिपोर्ट का सीधा असर शेयर बाजार में लिस्टेड अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों पर पड़ा है. अडानी समूह के बाजार में लिस्टेड 10 शेयरों में 85 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है तो इन समूह के मार्केट कैप में 12 लाख करोड़ रुपये की सेंध लगी है. अडानी समूह के स्टॉक्स में गिरावट के चलते शेयर बाजार का मूड बिगड़ा हुआ है तो बाजार में भी मुनाफावसूली देखी जा रही है जिसकी आंच रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर देखने को मिला है. 2023 में रिलायंस के शेयर में 6 फीसदी तो बीते एक महीने में 1.74 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. जिसके चलते मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में कमी आई है.
ये भी पढ़ें