Gautam Adani vs Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) हैं. उनकी संपत्ति 241 अरब डॉलर है. ऐसा माना जाता है कि अरबपति एलन मस्क ही दुनिया के पहले खरबपति भी बनेंगे. वह यह रुतबा साल 2027 तक हासिल कर सकते हैं. हालांकि, इस बार दुनिया का पहला खरबपति भारत से भी हो सकता है. ऐसा माना जाता है कि गौतम अडानी (Gautam Adani) भी 2028 तक खरबपति बन जाएंगे. हालांकि, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को इस जादुई आंकड़े तक पहुंचने में थोड़ा और वक्त लगेगा. वह 2033 में खरबपति बन सकते हैं. ऐसे में अगर गौतम अडानी ने थोड़ा और तेजी से अपना कारोबार फैलाया तो वह एलन मस्क से पहले खरबपति बनकर यह रुतबा भारत में ला सकते हैं. 


एलन मस्क और गौतम अडानी के बीच चलेगी जंग 


इंफोर्मा कनेक्ट अकेडमी की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क और गौतम अडानी के बीच पहला खरबपति बनने की जंग तेजी से चल रही है. दुनिया का पहला ट्रिलेनियर बनने के लिए एलन मस्क को 110 फीसदी सालाना की दर से अपनी संपत्ति बढ़ानी होगी. गौतम अडानी को इसी माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए 123 फीसदी सालाना की दर से अपनी संपत्ति बढ़ानी होगी. हालांकि, अडानी ग्रुप (Adani Group) का कारोबार जिस तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में गौतम अडानी खरबपति बनने की दौड़ में एलन मस्क को कड़ी टक्कर देंगे, ऐसा माना जा सकता है.


रिलायंस इंडस्ट्रीज बन सकती है पहली ट्रिलेनियर कंपनी


ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी 111 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 11वें सबसे अमीर आदमी हैं. गौतम अडानी इसी लिस्ट में 99.5 अरब डॉलर नेट वर्थ के साथ 13वें नंबर पर हैं. मगर, गौतम अडानी की संपत्ति मुकेश अंबानी से तेजी से बढ़ रही है. मुकेश अंबानी को भले ही खरबपति बनने के लिए 2033 तक इंतजार करना पड़ेगा लेकिन, उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) देश की पहली ट्रिलेनियर कंपनी बन सकती है. उसे यह माइलस्टोन हासिल करने में 2035 तक का समय लगेगा.


ये कारोबारी दिग्गज भी ट्रिलेनियर बनने की होड़ में शामिल 


इसके अलावा ताईवान की सेमीकंडक्टर कंपनी TSMC साल 2025 तक ट्रिलियन डॉलर कंपनी बन सकती है. इसका मार्केट कैप फिलहाल 893.7 बिलियन डॉलर है. इसके अलावा बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway), एली लिली (Eli Lilly), ब्रॉडकॉम (Broadcom) और टेस्ला भी इस मुकाम को हासिल करने में लगी हुई हैं. एनविडिया के जेनसन हुआंग (Jensen Huang), इंडोनेशिया के प्रजोगा पंगेस्तु (Prajogo Pangestu), फ्रांस के बर्नार्ड अर्नोल्ट (Bernard Arnault), फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) भी जल्द ट्रिलेनियर बन सकते हैं.


ये भी पढ़ें 


Ather Energy IPO: Ola के बाद अब एथर एनर्जी की बारी, ला रही 3100 करोड़ रुपये का आईपीओ, FPO भी आएगा