Adani Group Electricity Distribution Company: अडानी ग्रुप की एक कंपनी ने नया मुकाम हासिल किया है. 71 कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए अडानी की ये कंपनी भारत में नंबर वन बन चुकी है. कंपनी ने ये मुकाम उनके अच्छे प्रदर्शन, वित्तीय स्थिरता और बाहरी वातावरण की वजह से मिला है. मंत्रालय की ओर से जारी की गई सालाना रेटिंग और रैंकिंग के 11वें एडिशन में अडानी की इस कंपनी को ग्रेड ए+ के साथ पहली रैंक और 100 में से 99.6 का हाई रजिस्टर्ड स्कोर मिला है. 


किस मामले में अडानी की कंपनी बना नंबर वन 


देश में बिजली सप्लाई करने वाली 71 कंपनियां हैं, जो अलग-अलग जगहों पर बिजली वितरण करते हैं. इस बीच अडानी की मुंबई स्थित इलेक्ट्रिक डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कंपनी अडानी इलेक्ट्रिकसिटी मुंबई लिमिटेड को बिजली सप्लाई करने और उपयोगिता के मूल्यांकन के आधार पर देश में नंबर वन रैंक दिया गया है. 


पिछले तीन साल में सबसे कम टैरिफ बढ़ोतरी 


मैकिन्से एंड कंपनी द्वारा हाल ही में 2019-2020 से 2022-2023 तक के पिछले तीन वित्तीय वर्ष के बिजली वितरण के आधार पर मूल्यांकन  किया है, जिसमें अडानी इलेक्ट्रि​सिटी मुंबई लिमिटेड ने सभी वितरण कंपनियों के बीच सबसे कम टैरिफ बढ़ोतरी का एलान किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कंपनी के वित्तीय जिम्मेदारी और परिचालन को दर्शाता है. 


15 वितरण डिस्कॉम कंपनियों में से एक अडानी इले​क्ट्रिकसिटी 


अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड टॉप 5 में एकमात्र प्राइवेट फर्म है. अडानी इलेक्ट्रिसिटी उन 15 डिस्कॉम कंपनियों में से एक है, जिन्हें कोई नकारात्मक अंक नहीं मिला है. कंपनी का प्लान अगले कुछ सालों में नई एनर्जी के उत्पादन और वितरण को दोगुना करने की है. 


हर साल जारी होती है रैंकिंग


पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से सालाना रजिस्टर्ड रेटिंग और रैंकिंग जारी की जाती है. इस व्यापक मूल्यांकन में कुल 71 बिजली वितरण उपयोगिताओं को शामिल किया गया है, जिसमें 45 राज्य वितरण कंपनियां, 14 निजी डिस्कॉम और पूरे भारत में 12 बिजली विभाग शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


Adani Group Stocks Price: अडानी ग्रुप के निवेशकों की चांदी! सभी 10 शेयरों में उछाल, तीन में अपर सर्किट