Adani Group Stocks Market Cap: अडानी समूह के स्टॉक्स (Adani Group Stocks) में तेज गिरावट के चलते स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) में ही दिन में 2 लाख करोड़ रुपये का सेंध लगा है. अडानी समूह के शेयरों में 20 फीसदी तक की आई गिरावट के चलते ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 12.3 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) में एक ही दिन में 12.1 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है. 


20 फीसदी तक गिरे अडानी स्टॉक्स 


अमेरिका के फेडरल कोर्ट में गौतम अडानी पर रिश्वत देने और फ्रॉड करने के आरोप लगने के बाद सुबह भारतीय शेयर बाजार के खुलते ही अडानी समूह के शेयरों में तेज गिरावट आ गई. अडानी एनर्जी सोल्युशंस (Adani Energy Solutions) और अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक (Adani Enterprises Stock) 20 फीसदी तक जा गिरा. अडानी पोर्ट्स में 15 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 18.31 फीसदी, अडानी पावर में 11.54 फीसदी, अडानी विल्मर में 10 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 1084 फीसदी, एडानी टोटाल गैस में 13.37 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.


गौतम अडानी में नेटवर्थ में बड़ी गिरावट 


अडानी समूह के शेयरों में तेज गिरावट के चलते फोर्ब्स रियलटाइम बिलियनायर्स लिस्ट ( Forbes Real-Time Billionaires List) के मुताबिक 21 नवंबर को गौतम अडानी का नेटवर्थ एक ही सेशन में 12.1 बिलियन डॉलर या 17.28 फीसदी घटकर 57.8 बिलियन डॉलर पर आ गया. 


मूडीज रेटिंग्स का बड़ा बयान


रेटिंग एजेंसी मूडीज रेटिंग्स ने कहा है कि अडानी समूह और गौतम अडानी को लेकर जो खबरें अमेरिका से आई है वो अडानी समूह की कंपनियों के लिए नेगेटिव है. मूडीज ने कहा, ''अडानी समूह का एसेसमेंट करते समय हमारा फोकस इस बात पर है कि समूह की कंपनियों की नगदी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूंजी जुटाने ती क्षमता पर है.


जीक्यूजी के शेयर्स में बड़ी गिरावट 


मार्च 2023 में हिंडेनबर्ग के आरोपों के बाद राजीव जैन के जीक्यूजी पार्टनर्स ने ही अडानी समूह में निवेश कर उसे बेलआउट किया. लेकिन अडानी समूह पर आई मुसीबत के बाद खुद जीक्यूजी के शेयर्स में ऑस्ट्रेलिया में 26 फीसदी की गिरावट आई है. जीक्यूजी ने अपने बयान में कहा, पूरे मामले का अध्ययन कर रही है. 


ये भी पढ़ें 


Adani Group Stocks: अडानी समूह के शेयरों में मचा हाहाकार, 20 फीसदी तक गिरे स्टॉक्स