Gautam Adani Net Worth: 2.80 अरब डॉलर थी गौतम अडानी की संपत्ति जो बढ़कर हो गई 137 अरब डॉलर!
Gautam Adani Latest Update: अडानी समूह की जितनी कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है उसने अपने शेयरधारकों (Shareholders) को मल्टीबैगर रिटर्न ( Multibagger Return) दिया है.
Gautam Adani Update: अडानी समूह (Adani GRoup) के चेयरमैन गौतम अडानी ( Gautam Adani) दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं. पहले एशिया महाद्वीप से पहले शख्स हैं दुनिया के टॉप 3 रईसों में शुमार हुए हैं. दरअसल बीते एक दशक में गौतम अडानी लगातार सभी दिग्गज औद्योगिक घरानों को पीछे छोड़ते हुए आगे निकलते चले गए. खासतौर से केंद्र में मोदी सरकार के बनने के बाद से गौतम अडानी के संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी आई है. अडानी समूह की जितनी कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है उसने अपने शेयरधारकों (Shareholders) को मल्टीबैगर रिटर्न ( Multibagger Return) दिया है. अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी की बदौलत समूह का मार्केट कैप 20.31 लाख करोड़ रुपये के करीब जा पहुंचा है.
1 दशक में कैसे बढ़ा अडानी समूह का मार्केट कैप
साल 2012 के सितंबर महीने में गौतम अडानी की तीन कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड थीं. उस समय समूह की कंपनियों का कुल मार्केट कैप 48,692 करोड़ रुपये था. साल 13 सितंबर 2013 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) को बीजेपी ( BJP) ने तब अपना पीएम उम्मीदवार घोषित किया तब अडानी समूह की कंपनियों का मार्केट कैप 51,573 करोड़ रुपये था. 2014 के लोकसभा चुनाव ( 2014 Loksabha Elections) के बाद जब नतीजे आ रहे थे तब अडानी समूह का मार्केट कैप 122,206 करोड़ रुपये था. उस समय भी स्टॉक एक्सचेंज पर अडानी समूह की तीन कंपनियां हीं लिस्टेड थी. दिसंबर 2019 में मार्केट कैप बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर जा पहुंचा. इस दौरान अडानी समूह की 5 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड थीं.
कोरोना काल में समूह के मार्केट कैप में गजब उछाल
लेकिन कोरोना काल ( Covid-19 Pandemic) के दौरान अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और 18 जून 2021 को अडानी समूह का मार्केट कैप 7.89 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा और कुल छह कंपनियां सूचीबद्ध थीं. और 30 अगस्त 2022 को अडानी समूह की सात कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड हैं और कुल मार्केट कैप 20.31 लाख करोड़ रुपये के करीब है. यानि 2012 से लेकर 2022 यानि एक दशक में अडानी समूह के मार्केट कैप में 42 गुना इजाफा हुआ है.
49 गुना संपत्ति में उछाल
फोर्ब्स की सूची के मुताबिक गौतम अडानी 2014 में 2.80 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 609वें स्थान पर थे. लेकिन Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक अब गौतम अडानी 137 अरब डॉलर के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. 2022 में उनकी संपत्ति में 60.9 अरब डॉलर का उछाल आया है. जो कि इस किसी के भी संपत्ति में सबसे बड़ा इजाफा है. तो बीते 8 सालों में गौतम अडानी की संपत्ति 49 गुना बढ़ा है.
ये भी पढ़ें
Gautam Adani: दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस बने गौतम अडानी, दौलत बढ़कर इतनी हुई कि जानकर चौंक जाएंगे