पिछले कुछ दिनों से अडानी ग्रुप के सभी स्टॉक तेजी से बढ़ रहे हैं, जिस कारण गौतम अडानी की संपत्ति की संपत्ति में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान गौतम अडानी ने अरबों की संपत्ति बनाई है. मंगलवार को गौतम अडानी ने दुनिया के सभी अरबपतियों से ज्यादा कमाई की है. 


कितनी हुई गौतम अडानी की कुल संपत्ति 


फोर्ब्स बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 24 वें स्थान पर काबिज हैं और इनकी कुल संपत्ति 55.3 अरब डॉलर हो चुकी है. तीन दिनों से शेयरों में हो रही तेजी के कारण हर दिन इनकी संपत्ति में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. 


एक दिन में कितनी बढ़ी दौलत 


60 साल के गौतम अडानी ने मंगलवार को 8.8 अरब डॉलर यानी 7,28,79,92,80,000 रुपये की संपत्ति जोड़ी है. मंगलवार को अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 13.32 फीसदी चढ़कर 2,636.05 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. अडानी पोर्ट 1 फीसदी चढ़कर 737.55 रुपये पर था. अडानी पावर ने 4.98 फीसदी चढ़कर 260.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 


पिछले पांच दिनों में अडानी ग्रुप के शेयर कितने बढ़े 


अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर पिछले पांच दिनों में 39.77 फीसदी चढ़कर 2,636 रुपये पर पहुंच चुका है. अडानी पावर 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. वहीं पिछले पांच दिनों के दौरान अडानी विल्मर 27.07 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन 8.62 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी 13 फीसदी और अडानी पोर्ट के शेयरों ने 7.03 फीसदी की छलांग लगाई है. 


मुकेश अंबानी की कितनी संपत्ति 


अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 87.6 अरब डॉलर है. मुकेश अंबानी अरबपतियों की लिस्ट में 14वें नंबर पर हैं और एक दिन में इन्होंने 654 मिलियन डॉलर की संपत्ति जोड़ी है. 


ये भी पढ़ें 


Adani Group Stocks: अडानी पोर्ट के स्टॉक ने हिंडनबर्ग से हुए नुकसान की कर ली भरपाई, ग्रुप का मार्केट कैप 11 लाख करोड़ रुपये छूने के कगार पर