Gautam Adani Networth: गौतम अडानी एक मात्र धनकुबेर जिनकी संपत्ति में पिछली दिवाली के बाद से हुआ जबरदस्त इजाफा!
Gautam Adani Wealth: एक तरफ शेयर बाजार में गिरावट से अरबपतियों की संपत्ति घटी है वहीं अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी के चलते निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न मिला है.
Gautam Adani Networth: पिछले दिवाली से लेकर इस दिवाली के बीच शेयर बाजार में गिरावट के चलते बड़े अरबपतियों की संपत्ति में भारी कमी आई है. अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के लिए बीता एक साल शानदार रहा है. दुनिया के पांच सबसे बड़े अरबपतियों में गौतम अडानी की संपत्ति में बीते एक साल में 54 फीसदी का उछाल आया है.
2022 की बात करें तो गौतम अडानी की संपत्ति में 46 अरब डॉलर का उछाल आया है. जबकि दुनिया के सबसे अमीर टेस्ला के एलन मस्क की संपत्ति पिछली दिवाली के बाद से 39 फीसदी, अमेजन के जेफ बेजोस की 28 फीसदी, Louis Vuitton के बर्नार्ड ऑरनॉल्ट की संपत्ति 21 फीसदी घटी है. माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स की संपत्ति पिछली दिवाली से इस दिवाली के बीच 21 फीसदी कम हुई है.
गौतम अडानी की संपत्ति में जहां इजाफा हुआ है वहीं पिछली दिवाली से इस दिवाली के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में 10 फीसदी की कमी आई है. तो एचसीएल टेक के शिव नादर के नेटवर्थ में 17 फीसदी, विप्रो के अजीम प्रेमजी के 39 फीसदी और डीमार्ट के राधाकृष्ण दमानी की संपत्ति में 20 फीसदी की कमी आई है.
दरअसल बीते साल दिवाली के बाद से ही शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया था. दुनियाभर के देश कच्चे तेल और कमोडिटी के दामों में बढ़ोतरी से परेशान थे. फेड रिजर्व ने ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला शुरू किया तो विदेशी निवेशकों ने इमर्जिंग मार्केट से पैसा निकालना शुरू किया जिससे बाजार में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया. फरवरी 2022 में रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट तेज हो गई जिसके चलते इन धनकुबेरों के नेटवर्थ में बड़ी गिरावट देखने को मिली.
हालांकि शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद अडानी समूह के शेयरों की चमक नहीं घटी और कई शेयर इस वर्ष मल्टीबैगर साबित हुए हैं. इन शेयरों में तेजी के चलते गौतम अडानी का नेटवर्थ 202 में 46 अरब डॉलर बढ़कर 122 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है.
ये भी पढ़ें