Gautam Adani Networth: दुनिया के अमीरों की लिस्ट में कभी नंबर-2 पर रहने वाले अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) की एक महीने में संपत्ति इतनी गिरी है कि अब वे टॉप- 30 से बाहर हो चुके हैं. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से ही इनकी संपत्ति में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट देखी गई है. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी 33वें नंबर पर पहुंच चुके हैं. 


गौतम अडानी की संपत्ति 24 जनवरी से पहले 100 अरब डॉलर से ज्यादा की थी, पर अमेरिका के शॉर्ट सेलिंग फर्म की रिपोर्ट आने के बाद ये संपत्ति तेजी से घटी है. ब्लूमबर्ग अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक, गौतम अडानी की दौलत इस साल अभी तक 80.6 अरब डॉलर घटी है. हालांकि ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में गौतम अडानी 30वें नंबर पर हैं. 


अभी गौतम अडानी के पास कितनी दौलत 


रिकॉर्ड गिरावट के बाद गौतम अडानी की दौलत इतनी घटी है कि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth) की तुलना में इनकी कुल संपत्ति आधी से भी कम हो चुकी है. फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी की कुल संपत्ति 35.3 अरब डॉलर हो चुकी है. शुक्रवार को ही इनकी कुल दौलत में 1.4 अरब डॉलर की गिरावट हुई है. 


मुकेश अंबानी की दौलत में इजाफा 


वहीं दूसरी ओर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की दौलत शुक्रवार को 628 मिलियन डॉलर बढ़ी है और अब इनकी कुल नेटवर्थ 84.1 अरब डॉलर हो चुकी है, जो गौतम अडानी की कुल संपत्ति से दोगुना से भी ज्यादा है. मुकेश अंबानी अमीरों की लिस्ट में 8 स्थान पर हैं. 


मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये घटा 


हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को आए 1 महीने पूरे हो चुके हैं. ऐसे में भारी बिकावली के बाद अडानी समूह (Adani Group) के शेयर बाजार में लिस्टेड 10 कंपनियों के मार्केट कैप (Adani Companies Market Cap) में 12.05 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है. 24 जनवरी, 2023 को 10 कंपनियों का मार्केट कैप 19.2 लाख करोड़ रुपये था, जो शुक्रवार 24 फरवरी को बाजार के बंद होने के बाद 7.16 लाख करोड़ रुपये रह गया. 


ये भी पढ़ें


LIC Adani Holding: होल्डिंग की वैल्यू तो गिरी, फिर भी अडानी के शेयरों से हुई एलआईसी को मोटी कमाई