Gautam Adani Become Richest Indian: अडानी ग्रुप (Adani Group) के मालिक गौतम अडानी के देश के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स होने का ताज प्राप्त कर लिया है. पिछले कुछ दिनों से अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में आई जबरदस्त उछाल के कारण गौतम अडानी की नेट वर्थ में तेजी से बढ़त दर्ज की गई है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, विश्व की अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं.


कितनी हुई गौतम अडानी की नेट वर्थ


ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी की नेट वर्थ में पिछले 24 घंटे में जबरदस्त इजाफा हुआ है और यह 7.6 बिलियन डॉलर बढ़कर 97.6 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. वहीं मुकेश अंबानी की संपत्ति 97 बिलियन डॉलर है. उनकी नेट वर्थ में भी पिछले 24 घंटे में 764 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. गौतम अडानी गुरुवार को विश्व के अमीरों की लिस्ट में 14वें स्थान पर थे. इसके बाद अडानी ग्रुप की शेयरों में जबरदस्त तेजी की बदौलत वह मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए शुक्रवार को 12वें स्थान पर पहुंच गए है और इसके साथ ही वह एशिया और भारत के सबसे अमीर शख्स भी बन गए हैं.


गौतम अडानी की संपत्ति में तेज इजाफे के पीछे क्या है कारण?


हिंडनबर्ग मामले में अडानी ग्रुप को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही कंपनी के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. अडानी ग्रुप के शेयरों में छाई दो दिन की तेजी शुक्रवार को भी बरकरार है. अडानी पोर्ट (Adani Port), ACC Cement आदि जैसी कंपनियों के शेयर में आज भी तेजी देखी जा रही है. 


सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले (Adani-Hindenburg Case) मामले पर फैसला सुनाते हुए सेबी की जांच को ठीक ठहराया था. इसके साथ ही देश की उच्चतम न्यायालय ने सेबी 24 में बचे दो मामले की जांच के लिए 3 महीने का और वक्त दिया है. वहीं 22 मामले की जांच पहले ही पूरी हो चुकी है. कोर्ट ने सेबी की जांच में किसी तरह की कमी नहीं पाई थी और मामले पर एसआईटी को ट्रांसफर करने की याचिका को खारिज कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी का दौर जारी है. ऐसे में इसका असर सीधे तौर पर गौतम अडानी की नेट वर्थ पर दिख रहा है.


ये हैं दुनिया के टॉप-3 सबसे अमीर शख्स


विश्व की बिलिनियर्स की लिस्ट में टॉप पर एक्स, Starlink और टेस्ला के मालिक एलन मस्क का नाम है. उनकी नेट वर्थ 220 बिलियन डॉलर है. वहीं इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस हैं जिनकी कुल संपत्ती 169 बिलियन डॉलर है. लग्जरी फैशन ब्रांड LV के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 168 बिलियन डॉलर है. 


ये भी पढ़ें-


RBI Action: पांच बैंकों पर चला आरबीआई का डंडा, भारी पड़ी ये गलती, अब भरेंगे लाखों का जुर्माना