Adani Stocks: अडानी समूह की धांसू कंपनी ने किया शेयरधारकों को मालामाल? एक दिन में ही कमा लिए 20000 करोड़ रुपये!
Gautam Adani Stocks: अडानी पोर्ट्स का स्टॉक 1225 रुपये पर खुला और 7.81 फीसदी के उछाल के साथ 1310 रुपये पर जा पहुंचा जो अब 6.31 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
Adani Stocks Price: गौतम अडानी (Guatam Adani) के अडानी समूह (Adani Group) की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (Adani Ports and Special Economic Zone Limited) में मंगलवार 3 दिसंबर 2024 के कारोबारी सत्र में 95 रुपये या 8 फीसदी के जोरदार उछाल के साथ 1310 रुपये पर जा पहुंचा है. एक दिन पहले ही नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) ने निवेशकों को 1960 रुपये के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह दी है.
कंपनी का कार्गो मॉल्यूम में जोरदार उछाल
अडानी पोर्ट्स ने स्टॉक एक्सचेंज पर रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने नवंबर 2024 में 36 मिलियन टन कार्गो हैंडल किया है जो साल दर साल 21 फीसदी ज्यादा है. जबकि साल 2024 में नवंबर महीने तक कंपनी ने 293.7 मिलियन टन कार्गो हैंडल किया जो साल दर साल 7 फीसदी ज्यादा है. नवंबर महीने में कंपनी का लॉजिस्टिक रेल वॉल्यूम में साल दर साल 10 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी के इसी फाइलिंग के चलते आज के सत्र में अडानी पोर्ट्स के शेयर में बंपर उछाल देखने को मिला है.
एक ही सेशन में 95 रुपये चढ़ा स्टॉक
3 दिसंबर के कारोबारी सत्र में अडानी पोर्ट्स का स्टॉक 1225 रुपये पर खुला और 7.81 फीसदी के उछाल के साथ 1310 रुपये पर जा पहुंचा है. एक ही सत्र में स्टॉक में पिछले क्लोजिंग प्राइस लेवल 1215 रुपये से 95 रुपये का उछाल देखने को मिला है. स्टॉक में आई इस शानदार तेजी के बाद अडानी पोर्ट्स का मार्केट कैप 2.83 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. एक ही दिन में कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 20000 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है.
ब्रोकरेज हाउस अडानी पोर्ट्स पर बुलिश
सोमवार 2 दिसंबर, 2024 को अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड के स्टॉक पर नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) अपना कवरेज रिपोर्ट जारी किया था. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक स्टॉक 1960 रुपये के लेवल तक जा सकता है जो कि मौजूदा लेवल से 660 रुपये या 50 फीसदी ऊपर है. यानि मौजूदा लेवल से भी शेयर निवेशकों को 50 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. कोटक इंस्टीड्यूशनल इक्विटीज ने भी 1630 रुपये और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 1530 रुपये का टारगेट दिया है.
ये भी पढ़ें