Adani Group: गौतम अडानी की दो कंपनियों को लेकर बड़ी खबर, शेयरों पर दिख सकता है असर
Adani Group Companies: गौतम अडानी की अगुवाई वाले प्रमोटर ग्रुप की दो कंपनियों को लेकर ऐसी खबर सामने आई है, जिसका असर शेयरों पर पड़ सकता है.
![Adani Group: गौतम अडानी की दो कंपनियों को लेकर बड़ी खबर, शेयरों पर दिख सकता है असर Gautam Adani Pramoters Firms Buy Stake in Group Two Company Focus on Share Today Adani Group: गौतम अडानी की दो कंपनियों को लेकर बड़ी खबर, शेयरों पर दिख सकता है असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/5465dcd75b807186eb52ee4cf2e9c7be1694400074572666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adani Group News: अडानी ग्रुप पिछले दिनों हुए नुकसान की भरपाई के मूड में है, जिस कारण गौतम अडानी की अगुवाई वाले प्रमोटर ग्रुप ने दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. फाइलिंग में दी गई सूचना के मुताबिक प्रमोटर ग्रुप अपनी प्रमुख कंपनी में हिस्सेदारी 69.87 फीसदी से बढ़ाकर 71.93 फीसदी कर दिया है. आज इन शेयरों पर निवेशकों की नजर रह सकती है.
यह एक महीने से भी कम समय है जब प्रमोटर ग्रुप ने अडानी इंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. उस दौरान प्रमोटर ग्रुप ने 67.65 फीसदी से 69.87 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई थी. इसके अलावा, प्रमोटर ग्रुप ने एक और कंपनी अडानी पोर्ट में हिस्सेदारी 63.06 फीसदी से बढ़ाकर 65.23 फीसदी कर लिया है.
किन प्रमोटर फर्मों ने ली हिस्सेदारी
प्रमोटर ग्रुप के फर्म रिसर्जेंट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने ओपन मार्केट के जरिए अडानी पोर्ट में 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है और 1.2 फीसदी की हिस्सेदारी उभरते बाजार निवेश डीएमसीसी द्वारा लिए गए हैं. वहीं अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के मामले में हिस्सेदारी केम्पास ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और इनफिनिट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड द्वारा खरीदे गए थे.
कब खरीदी गई थी हिस्सेदारी
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, 14 अगस्त और 8 सितंबर को ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए ये हिस्सेदारी खरीदी गई थी. एक हफ्ते के दौरान अमेरिकी निवेशक फर्म GQG पाटर्नस की ओर से अडानी ग्रुप की फर्मों में हिस्सेदारी बढ़ाई गई थी.
GQG ने अडानी ग्रुप में निवेश किए इतने करोड़
GQG ने पिछले महीने थोक सौदे के जरिए अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.03 प्रतिशत कर दी है. अब GQG के पास अडानी समूह की 10 कंपनियों में से पांच में हिस्सेदारी है. GQG ने अब तक अडानी ग्रुप की कंपनियों में 38,700 करोड़ रुपये का निवेश किया है. कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ( क्यूआईए ) ने अदानी ग्रीन एनर्जी में 4,100 करोड़ रुपये का निवेश किया है और बेन कैपिटल ने 1,440 करोड़ रुपये निवेश किया है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)