Adani Enterprises: अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) और प्रमोटर ग्रुप की कंपनियों ने समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में अपनी हिस्सेदारी को 2 फीसदी बढ़ाकर 73.95 फीसदी कर लिया है. गौतम अडानी और प्रमोटर कंपनियों ने शेयर बाजार में ओपन मार्केट में सितंबर 2023 से लेकर जून 2024 के बीच ये शेयर्स खरीदें हैं. कंपनी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग (Regulatory Filing) में ये खुलासा किया है. 


एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि 8 से 12 सितंबर 2023 के बीच इंफिनिटी ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट ने 0.68 फीसदी हिस्सेदारी अडानी एंटरप्राइजेज में खरीदारी की है. केमपास ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट ने 10 से 14 मई 2024 के बीच 0.42 फीसदी हिस्सेदारी खरीदारी की है. जबकि इमर्जिंग मार्केट इंवेस्टमेंट डीएमसीसी ने 21 मई से 12 जून 2024 के बीच एडानी एंटरप्राइजेज का 0.92 फीसदी स्टेक खरीदा है. 


ओपेन मार्केट से इस खरीदारी से पहले प्रमोटर समूह की अडानी एंटरप्राइजेज में 71.95 फीसदी हिस्सेदारी थी जो इस खरीदारी के बाद 2.02 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 73.95 फीसदी हो गई है. भारत में सेबी के रेग्यूलेटरी नियमों के तहत किसी भी लिस्टेड कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 75 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकती है. अडानी समूह के प्रमोटर की हिस्सेदारी 75 फीसदी से कम है. 


4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन 3 जून के अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक 3645 रुपये के लेवल से 25 फीसदी की गिरावट के साथ 2733 रुपये पर आ गया था. हालांकि उस निचले लेवल से स्टॉक ने शानदार वापसी की 14 जून को स्टॉक 3261.75 रुपये पर क्लोज हुआ है. कंपनी का मार्केट कैप 371,839 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.  


बीते साल अडानी एंटरप्राइजेज ने अपना कठिन दौर पिछले साल जनवरी फरवरी के दौरान देखा था जब हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के चलते स्टॉक 1017 रुपये तक जा फिसला था. उस निचले लेवल से स्टॉक ने जोरदार वापसी की है और अब 3261 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. उस लेवल से स्टॉक ने 220 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है.  


ये भी पढ़ें 


Tata-Vivo Update: टाटा समूह खरीद सकती है चीनी मोबाइल कंपनी वीवो इंडिया में 51% हिस्सेदारी!