Bloomberg Billionaires Index: दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में एक बार फिर उलटफेर देखने को मिला है. भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) का पायदान एक बार फिर बदल चुका है. साथ ही जेफ बेजोस (Jeff Bezos) के स्थान में भी परिवर्तन हुआ है. इन दोनों अरबपतियों में गजब की टक्कर देखने को मिल रही है. संपत्ति में इजाफा होने से कभी गौतम अडानी, जेफ बेजोस से आगे निकलते हैं, तो कभी जेफ बेजोस गौतम अडानी से आगे होते हैं.
ब्लूमवर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप 10 अमीरों की सूची में एलन मस्क को पछाड़कर बर्नार्ड अर्नाल्ट पहले नंबर पर हैं. इनकी कुल संपत्ति 186 अरब डॉलर है. जनवरी में इनकी संपत्ति में 24 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं एलन मस्क (Elon Musk) की बात करें तो ये दूसरे नंबर पर हैं और इनकी कुल संपत्ति 132 अरब डॉलर है. इस साल जनवरी में अभी तक एलन मस्क की संपत्ति में 5.36 अरब डॉलर की कमी आई है.
गौतम अडानी का कौन सा स्थान
टॉप अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस हैं, जिनकी कुल संपत्ति 121 अरब डॉलर है. जेफ बेजोस को इस साल अभी तक 14.4 बिलियन डॉलर का फायदा हुआ है. हालांकि गौतम अडानी की भी संपत्ति जेफ बेजोस के ही समान 121 अरब डॉलर है, लेकिन वे इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. साल 2023 में इनकी संपत्ति में 709 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.
मुकेश अंबानी की कुल कितनी संपत्ति
अरबपतियों की लिस्ट में जहां गौतम अडानी का स्थान चार नंबर पर हैं. वहीं देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी 9वें नंबर पर काबिज हैं. इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो इनके पास 85.8 अरब डॉलर की संपत्ति है. इस साल जनवरी में इन्हें 1.28 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.
हर दिन बदल रहे आंकड़े
पिछले सप्ताह गुरुवार को गौतम अडानी के शेयरों में गिरावट के कारण इनकी कुल संपत्ति में बड़ी गिरावट हुई थी. वहीं जेफ बेजोस ने बड़ी उछाल प्राप्त की थी. इस कारण गौतम अडानी एक पायदान निचे खिसकर 4 नंबर पर आए थे. फिर शुक्रवार को बदले आंकड़ों ने गौतम अडानी को जेफ बेजोस के करीब पहुंचा दिया था. अब दोनों की संपत्ति बराबर है.
यह भी पढ़ें