Twitter Blue Tick News: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क के एलान के बाद 20 अप्रैल 2023 को सभी के ब्लू टिक हटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ट्विटर ने बड़े-बड़े हस्तियों के ब्लू टिक हटा दिए हैं. इसमें विराट कोहली से लेकर अमिताभ बच्चन, सीएम योगी आदित्यनाथ, शाहरुख खान और सलमान खान तक के ब्लू टिक हट चुके हैं. 


वहीं अरबपतियों की बात करें तो भारत के दिग्गज अरबपति रतन टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और गौतम अडानी तक के ब्लू टिक हटा दिए गए हैं. इससे पहले कई बार ट्विटर हटाने को लेकर तारीख में बदलाव किया था, लेकिन इस बार ब्लू टिक सच में हटा दिया गया है. 


ब्लू टिक पाने के लिए क्या करना होगा 


ट्विटर ने कई हाई प्रोफाइल यूजर्स का ब्लू टिक हटा दिया है, जो उनके पहचान को वेरिफाई करता है. अब इस ब्लू टिक को पाने के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे. ट्विटर के मुताबिक, ब्लू टिक के लिए मासिक शुल्क 900 रुपये देने होंगे. वहीं वेब यूजर्स के लिए 650 रुपये का शुल्क देना होगा. 


कितने अकाउंट के हटे ब्लू टिक 


ट्विटर के मूल ब्लू-चेक सिस्टम के तहत करीब 3 लाख वेरिफाई अकाउंट हटा दिए गए हैं, जिसमें से कई पत्रकार, एथलीट और सार्वजनिक हस्तियां थीं. जिन हाई-प्रोफाइल यूजर्स ने गुरुवार को अपना ब्लू चेक खो दिया, उनमें बेयोंसे, पोप फ्रांसिस, ओपरा विनफ्रे और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शामिल थे. 


एलन मस्क ने किए कई बदलाव 


ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ट्विटर में कई बड़े बदलाव कर चुके हैं. उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में माइक्रोब्लॉगिंग बेवसाइट को खरीदा था. इसके बाद से कई कर्मचारियों को निकाला जा चुका है. इसके अलावा, कई चेकमार्क भी पेश किया जा चुका है. अब ब्लू टिक के लिए भी एलन मस्क पैसे वसूल रहे हैं. इसका मतलब है कि जो व्यक्ति शुल्क जमा करेगा, उसी के ब्लू टिक रहेंगे.


ये भी पढ़ें 


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव के बीच इन जगहों पर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें डिटेल