Gautam Adani Net Worth: अमीरों की टॉप-20 की लिस्ट में एक बार फिर शामिल हुए गौतम अडानी, जानिए कितनी बढ़ी नेटवर्थ
Forbes Billionaires List: गौतम अडानी की संपत्ति में लगातार दो हफ्तों तक आई बड़ी गिरावट के बाद अब इसमें कुछ बढ़त दर्ज की गई है. इसके बाद वह अमीरों की लिस्ट में एक बार फिर टॉप-20 में शामिल हो गए हैं.
Gautam Adani Net Worth: देश के दिग्गज कारोबारी और अडानी ग्रुप (Adani Group) के मुखिया गौतम अडानी एक बार फिर से दुनिया के टॉप-20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलिनियर्स लिस्ट (Forbes Billionaires List) के मुताबिक गौतम अडानी (Gautam Adani) अब इस लिस्ट में 17 वें स्थान पर पहुंच गए हैं. मंगलवार को अडानी ग्रुप में मंगलवार को बढ़त दर्ज की गई थी और इसके बाद गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ (Adani Net Worth) में भी इजाफा दर्ज किया गया है.
जानिए कितनी बढ़ी नेटवर्थ
अगर गौतम आडानी के कुल नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) की बात की जाए तो वह 62.4 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है और अभी वह फोर्ब्स की बिलिनियर्स की लिस्ट में 17 वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 7 फरवरी को अडानी समूह के शेयरों में बढ़ोतरी के बाद अडानी की संपत्ति में कुल 463 मिलियन डॉलर की बढ़त दर्ज की गई थी. इसके बाद वह एक बार फिर टॉप-20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
जानें मुकेश अंबानी की कितनी है संपत्ती
वहीं मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी कुल नेट वर्थ हैं 82.5 बिलियन डॉलर है. वह फोर्ब्स के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं. वहीं फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनियर्स की लिस्ट के मुताबिक लग्जरी प्रोडक्ट बनाने वाली मशहूर एलवीएमएच मोएट हेनेसी लुई विटॉन के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) दुनिया के सबसे अमीर शख्स है. उनकी कुल नेट वर्थ है 213.2 बिलियन डॉलर है. वहीं दूसरे नंबर पर टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 188.6 बिलियन डॉलर की है. वहीं अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं. उवरी कुल संपत्ति 125.3 बिलियन डॉलर की है.
अडानी कभी थे दुनिया के तीसरे अमीर शख्स
एक समय पर गौतम आहानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स थे, लेकिन अडानी समूह के शहरों में भारी गिरावट के कारण वह पिछले हफ्ते टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से भी बाहर हो गए थें. दो हफ्तों तक शेयरों में भारी गिरावट के बाद कल यानी मंगलवार को अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर 25% की बढ़त के साथ अपने सबसे ऊंचे स्तर तक पहुंच गया. इसके अलावा कल अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar Ltd) के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-