Adani Wilmar Share New High: अडानी समूह के सभी शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. लेकिन शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली अडानी विल्मर ने लिस्टिंग के दो महीने के भीतर निवेशकों को 180 फीसदी का रिटर्न दिया है. बुधवार के ट्रेंडिंग सेशन में अडानी विल्मर का शेयर 610 रुपये के स्तर पर जा पहुंचा है. कंपनी 230 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ लेकर आई थी.


अडानी विल्मर ने किया मालामाल 
बुधवार को अडानी विल्मर का शेयर 5 फीसदी के तेजी के साथ 610 रुपये पर जा पहुंचा. 5 फीसदी के अपर सर्किट लगने के बाद शेयर में ट्रेडिंग को रोकना पड़ा. बीते दो ट्रेडिंग सेशन से लगातार अडानी विल्मर के शेयर में अपर सर्किट लग रहा है.  


8 फरवरी 2022 को अडानी विल्मर के शेयर की बाजार में लिस्टिंग हुई थी. हालांकि लिस्टिंग फीकी रही थी. शेयर का भाव आईपीओ प्राइस 230 रुपये के नीचे जा लुढ़का था. लेकिन उस दिन के बाद से शेयर में तेजी बनी रही. रूस यूक्रेन युद्ध के बावजूद खाने के तेल के दामों में तेजी के चलते अडानी विल्मर के शेयर में तेजी बनी रही. कंपनी खाने के तेल और दूसरे एफएमसीजी प्रोडक्ट्स के कारोबार में है. 


शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि रूस यूक्रेन युद्ध के चलते खाने के तेल के दामों पर असर पड़ा है क्योंकि उत्पादन घट सकता है. यूक्रेन एक बड़ा उत्पादक देश है. इस डेवलपमेंट का फायदा अडानी विल्मर के शेयर को मिल सकता है.


अडानी विल्मर ने 3600 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटाये हैं. आपको बता दें आईपीओ का प्राइस बैंड 218 से 230 रुपये तय किया गया था. आपको बता दें आईपीओ में पूरी तरह फ्रेश इश्यू जारी किया गया है प्रोमोटर ने अपनी हिस्सेदारी नहीं बेची है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Tata Neu Super App: बड़े काम का है Tata Neu Super App, जानिए क्या है इसकी खासियत


Fugitive Economic Offenders: कितने आर्थिक भगोड़ों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई? केन्द्र सरकार ने संसद में दिया जवाब