वाइब्रेंट गुजरात समिट में बोले गौतम अडानी- गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपये लगाएंगे, स्पेस से दिखने वाला पार्क भी बनाएंगे
Gautam Adani in Vibrant Gujarat Summit 2024: अरबपति बिजनेसमैन गौतम अडानी का 10वें वाइब्रेंट गुजरात समिट में भाषण हुआ और उन्होंने राज्य में 2 लाख करोड़ रुपये (2 ट्रिलियन रुपये) लगाने का वादा किया है.
![वाइब्रेंट गुजरात समिट में बोले गौतम अडानी- गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपये लगाएंगे, स्पेस से दिखने वाला पार्क भी बनाएंगे Gautam Adani said about 2 Lakh crore rupees investment in Gujarat at Vibrant Gujarat Summit 2024 Speech वाइब्रेंट गुजरात समिट में बोले गौतम अडानी- गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपये लगाएंगे, स्पेस से दिखने वाला पार्क भी बनाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/d798626b77de86fb2f781d3f126274d51704880331724121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Adani in Vibrant Gujarat Summit 2024: गुजरात के गांधीनगर में आज से 10वें वाइब्रेंट गुजरात समिट की शुरुआत हो गई है. देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों ने अभी तक इसमें स्पीच दे दी है और गुजरात में निवेश करने को लेकर कई वादे किए हैं. देश के सबसे धनवान अरबपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी ने भी इस शिखर सम्मेलन में शिरकत की है और राज्य में बड़े निवेश को लेकर वादा किया है.
गौतम अडानी ने किया भारी निवेश का एलान
बिलेनियर गौतम अडानी ने गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपये यानी 25 बिलियन डॉलर के निवेश की योजना बनाई है. इसका ऐलान वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 में कर दिया है. ये निवेश 5 सालों में इस राज्य को मिलेगा और इसके जरिए एक लाख नौकरियां अडानी प्रोजेक्ट्स और राज्य में आएंगी. ये नौकरियां डायरेक्ट और इनडायरेक्ट दोनों माध्यम से होंगी.
अडानी समूह ऐसा ग्रीन एनर्जी पार्क बनाएगा जो स्पेस से भी दिखेगा!
वाइब्रेंट गुजरात समिट में गौतम अडानी ने अपनी स्पीच में कहा कि "हम कच्छ के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क बना रहे हैं. 725 वर्ग किलोमीटर में 30 गीगावॉट रीन्यूएबल एनर्जी का उत्पादन करने वाला पार्क बनाएंगे जो कि स्पेस से भी दिखेगा. हम 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए ग्रीन सप्लाई चेन का विस्तार कर रहे हैं. इसमें सौर पैनल, विंड टरबाइन, हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइज़र, ग्रीन अमोनिया वगैरह शामिल हैं. इसके तहत भारत का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड रीन्यूएबल एनर्जी इकोसिस्टम बनाना हमारा लक्ष्य है जिसमें आगे चलकर पीवीसी और तांबे के साथ सीमेंट प्रोडक्शन में विस्तार किया जाएगा."
पिछली वाइब्रेंट समिट में किए निवेश के अपडेट्स भी दिए
अडानी समूह ने पिछली वाइब्रेंट समिट में गुजरात के लिए 55,000 करोड़ रुपये का निवेश साल 2025 तक करने की योजना बनाई थी. हमने काफी हद तक अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया है और ग्रुप अभी तक अलग-अलग सेक्टर्स में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश को पार कर चुका है. इनके जरिए 25,000 डायरेक्ट और इनडायरेक्ट नौकरियां दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें
Special Train: रेलवे ने आज से चला दी ये अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेन, इन शहरों के डेली पैसेंजर्स को मिलेगी राहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)