Gautam Adani Salary: अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे रईस शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) की सैलरी को लेकर एक रोचक जानकारी सामने आई है. गौतम अडानी को वित्त वर्ष 2024 के लिए 9.26 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है. उनको मिलने वाली सैलरी इंडस्ट्री के उनके कई समकक्षों से कम है. यहां तक कि वह अपने कई कर्मचारियों से भी कम सैलरी लेते हैं. जानकारी के अनुसार, वह अडानी ग्रुप की 10 में से सिर्फ 2 कंपनियों से ही पैसा लेते हैं.
अडानी ग्रुप की 10 में से 2 कंपनियों से लेते हैं सैलरी
अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों की सालाना रिपोर्ट से हासिल हुई जानकारी के अनुसार, उन्होंने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises) से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2.19 करोड़ रुपये की सैलरी ली है. इसके अलावा लगभग 27 लाख रुपये के भत्ते लिए थे. उन्हें अडानी एंटरप्राइजेज से कुल 2.46 करोड़ रुपये मिले, जो कि पिछले वित्त वर्ष से लगभग 3 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा वह अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (Adani Ports and SEZ) से भी 6.8 करोड़ रुपये लेते हैं.
इन एम्प्लॉयीज की सैलरी गौतम अडानी से ज्यादा
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी की नेट वर्थ 106 अरब डॉलर आंकी गई है. मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में 12वें और गौतम अडानी 14वें नंबर पर हैं. गौतम अडानी के छोटे भाई राजेश अडानी 8.37 करोड़ रुपये और भतीजे प्रणव अडानी 6.46 करोड़ रुपये सैलरी लेते हैं. उनके बेटे करण अडानी 3.9 करोड़ रुपये का पैकेज लेते हैं. उधर, अडानी एंटरप्राइजेज के विनय प्रकाश की सैलरी 89.37 करोड़ रुपये, ग्रुप सीएफओ जुगेशिंदर सिंह 9.45 करोड़ रुपये, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के सीईओ विनीत जैन 15.25 करोड़ रुपये सैलरी लेते हैं. इनकी सैलरी गौतम अडानी से ज्यादा है.
मुकेश अंबानी लेते हैं लगभग 15 करोड़ रुपये
देश के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की सैलरी लगभग 15 करोड़ रुपये है. सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) लगभग 16.7 करोड़ रुपये, राजीव बजाज (Rajiv Bajaj) 53.7 करोड़ रुपये, पवन मुंजाल (Pawan Munjal) ने 80 करोड़ रुपये, एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम (SN Subrahmanyan) और इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख (Salil Parekh) की सैलरी गौतम अडानी से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें
पेट्रोल-डीजल पर GST लगाने को निर्मला सीतारमण तैयार, अब राज्यों के पाले में गेंद