Adani Group Stocks: गौतम अडानी की इस कंपनी के स्टॉक में आ सकता है 65 फीसदी का उछाल! ब्रोकरेज हाउसेज ने दिया ये टारगेट
Adani Group Stocks: ब्रोकरेज हाउसेज ने कंपनी के इंवेस्टर्स डे में भाग लिया था जिसका बाद स्टॉक के टारगेट प्राइस में इजाफा किया है.
Adani Ports & SEZ Share Price: अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड (Adani Ports & SEZ) का स्टॉक अपने शेयरधारकों को 65 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए कहा है कि अडानी पोर्ट्स के शेयर में जोरदार तेजी आ सकती है और स्टॉक अपने प्राइस लेवल से 65 फीसदी के उछाल के साथ 1960 रुपये तक जा सकता है. ब्रोकरेज हाउसेज ने कंपनी के इंवेस्टर्स डे में भाग लिया था जिसका बाद स्टॉक के टारगेट प्राइस को बढ़ाया गया है.
Vizhinjam पहला सेमी-ऑटोमेटेड पोर्ट
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपने रिपोर्ट में कहा , साल 2030 तक अडानी पोर्ट्स की हैंडलिंग वॉल्यूम कैपेसिटी सालाना 12 फीसदी के ग्रोथ के साथ बढ़कर 1 बिलियन टन हो जाएगी. लॉजिस्टिक्स (कंटेनर और नॉन-कंटेनर) कंपनी के रेवेन्यू में बड़ा योगदान देगा. पोर्ट्स और लॉजिटिक्स ऑपरेशंस में टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट में बड़ा इजाफा आएगा जिसमें केरल में स्थित विज्हिंजम (Vizhinjam) पोर्ट साउथ ईस्ट एशिया (South East Asia) का पहला ऐसा पोर्ट होगा जो सेमी-ऑटोमेटेड होगा. इससे कंपनी की बैलेंसशीट और मजबूत होगी.
65 फीसदी तक अडानी पोर्ट्स में उछाल संभव
नुवामा की इस रिपोर्ट के चलते अडानी पोर्ट्स का स्टॉक पिछले क्लोजिंग प्राइस 1190 रुपये से खुलकर 1211.65 रुपये पर जा पहुंचा है और 1194.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है. नुवामा का कहना है कि स्टॉक 1960 रुपये के लेवल तक जा सकता है यानि मौजूदा लेवल से शेयर में 65 फीसदी का उछाल संभव है. नुवामा के अलावा कोटक इंस्टीड्यूशनल इक्विटीज ने भी 1630 रुपये के टारगेट के साथ स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. जबकि मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 1530 रुपये का टारगेट दिया है.
हाई से 28 फीसदी नीचे फिसला स्टॉक
अडानी पोर्ट्स का स्टॉक अपने हाई 1621 रुपये से 28 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. जबकि अमेरिका में अडानी समूह की कंपनी पर रिश्वत देने के आरोपों के सामने आने के बाद स्टॉक में बड़ी गिरावट आ चुकी है. तीन महीने में स्टॉक अपने हाई 1500 रुपये से 33 फीसदी गिरकर 21 नवंबर 2024 को 995 रुपये पर आ गया था. इसके बावजूद स्टॉक ने 2024 में अपने शेयरधारकों को 16 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें