Gautam Adani Networth: जनवरी 2023 के पहले हफ्ते की बात है जब कयास लगाया जा रहा था कि अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी कभी भी टेस्ला के प्रमुख एलम मस्क को पीछे छोड़ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बन जायेंगे तब दोनों के बीच संपत्ति का फासला केवल 16 अरब डॉलर का रह गया था. गौतम अडानी का नेटवर्थ तब 121 अरब डॉलर था तो एलम मस्क का 137 अरब डॉलर. 


लेकिन जनवरी के चौथे हफ्ते, 24 जनवरी 2023 को जैसे ही हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट ने अडानी समूह पर हेराफेरी के जरिए कंपनियों के शेयरों को भगाने का आरोप लगाने वाले रिपोर्ट को जारी किया. अडानी समूह के स्टॉक्स ताश के पत्तों के समान गिरने लगे. अगले एक महीने में अडानी समूह के स्टॉक्स 85 फीसदी तक नीचे जा फिसले. तो अडानी समूह को 20,000 करोड़ रुपये के अडानी एंटरप्राइजेज के मेगा एफपीओ को भी वापस लेना पड़ा. 


लेकिन अडानी समूह के शेयरों में तेज गिरावट का असर पड़ा गौतम अडानी के नेटवर्थ पर. 27 जनवरी को एक ही दिन में गौतम अडानी के नेटवर्थ में 20.8 अरब डॉलर का गिरावट देखने को मिला. किसी भी अरबपति को एक ही दिन में होने वाला ये सबसे बड़ा नुकसान था. अडानी समूह के मार्केट वैल्यू में 150 बिलियन डॉलर की गिरावट आ गई. तो गौतम अडानी का नेटवर्थ घटकर 40 बिलियन डॉलर पर आ गया. जबकि अक्टूबर 2022 में एक समय उनका नेटवर्थ 143 अरब डॉलर पर जा पहुंचा था. 


ब्लूमबर्ग बिलियनयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक अब गौतम अडानी का नेटवर्थ 60.3 बिलियन डॉलर है और मौजूदा वर्ष के पहले छह महीने में उनकी संपत्ति में 60.2 अरब डॉलर की गिरावट आई है. ब्लूमबर्ग बिलियनयर्स इंडेक्स के मुताबिक दुनिया भर के अमीरों की सूची में वे 21वें पायदान पर हैं. निचले लेवल से गौतम अडानी के नेटवर्थ में 20 अरब डॉलर का उछाल आया है क्योंकि अडानी पोर्ट्स और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में रिकवरी आई है. लेकिन समूह की कुछ कंपनियों के शेयर्स अभी भी अपने हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. और गौतम अडानी अभी भी नेटवर्थ के मामले में इस वर्ष के हाई से 60 अरब डॉलर पीछे हैं.  


ये भी पढ़ें 


India Real Estate: 50 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाले मिड-सेगमेंट घरों की बढ़ी मांग, अफोर्डेबल से ज्यादा बिक रहे ये महंगे घर