इस साल गौतम अडाणी की निजी संपत्ति उनके समकालीन उद्योगपतियों की तुलना में सबसे तेज गति से बढ़ी है. इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक अडाणी ग्रुप केw मार्केट कैपिटलाइजेशन में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. अडाणी की संपत्ति 2020 में 19.4 अरब डॉलर से बढ़ कर 30 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. जनवरी से लेकर अब तक उनकी छह लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 27 अरब डॉलर यानी 2.1 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया. अडानी वेल्थ क्रिएटर की लिस्ट में नौवें पोजीशन पर पहुंच गए हैं. स्टीव वामर, लेरी पेज और बिल गेट्स उनसे पीछे हैं.


अडाणी की कंपनियों के शेयरों में भारी इजाफा 


अडानी ग्रीन, अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी गैस और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों के दाम में तेज बढ़त की वजह से गौतम अडाणी की संपत्ति में यह भारी इजाफा हुआ है. इस साल अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 551 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है. जबकि अडानी गैस और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों के दाम क्रमश: 103 और 85 फीसदी बढ़े हैं. इसी तरह अडानी ट्रांसमिशन और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 38 और 4 फीसदी की इजाफा हुआ है. हालांकि इस दौरान अडाणी पावर के दामों में 38 फीसदी की गिरावट आई है.


म्यूचुअल फंड्स की दिलचस्पी अडाणी की कंपनियों के शेयरों में नहीं 


लेकिन यह दिलचस्प है कि अडानी की कंपनियों के शेयरों में भारी उछाल के बावजूद म्यूचुअल फंड्स ने इनमें ज्यादा रुचि नहीं ली है. कुछ म्यूचुअल फंड्स की अडानी पोर्ट्स में 4 फीसदी हिस्सेदारी है तो अडानी एंटरप्राइजेज में 1 फीसदी. अडानी की बाकी कंपनियों ने म्यूचुअल फंडों ने पैसा नहीं लगाया है. 1988 में कमोडिटी ट्रेडिंग बिजनेस में उतरने वाले अडानी आज पोर्ट, एयरपोर्ट, एनर्जी, रिसोर्सेज, लॉजिस्टिक्स, एग्री बिजनेस, डिफेंस समेत कई बिजनेस में सक्रिय हैं.


How To Protect Money Tips: जानिए वो तरकीब, जिससे बैंक में अपने पैसों को रख सकते हैं सुरक्षित


EPFO में रजिस्टर्ड कंपनियों की संख्या 31 हजार घटी, बेरोजगारी बढ़ने के साफ संकेत