(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gautam Adani: एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी बैंकों का चुकाने के लिए जुटाएंगे फंड, जानें डिटेल्स
Adani Group: अडानी ग्रुप की कंपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd.) ने अलगे साल तक प्लान किया है कि वह 1.8 से 2.4 अरब डॉलर तक फंड जुटाने का प्लान बनाया है.
Gautam Adani News: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में शामिल गौतम अडानी (Gautam Adani) की अडानी ग्रुप (Adani Group) बैंकों में अपने कर्जों को कम करने की तैयारी कर रही है. कंपनी अपने कर्ज को कम करने के लिए पांच अरब डॉलर का फंड जुटाने का प्लान बना रही है.
ब्लूमबर्ग में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रुप बैंकों के बढ़ते कर्ज को कम करने के लिए Abu Dhabi Investment Authority और Mubadala Investment Co. जैसे फर्मों के अधिकारियों से बातचीत की है. इसके अलावा कंपनी Canada Pension Plan Investment Board और Qatar Investment Authority से बातचीत की है. इस सभी लोगों से बातचीत करके कंपनी ने फंड्स और सॉवरेन वेल्थ फंड ADQ के बारे जानकारी ली है.
अडानी ग्रुप जल्द ही जुटाएगी फंड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अडानी ग्रुप की कंपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd.) ने अलगे साल तक प्लान किया है कि वह 1.8 से 2.4 अरब डॉलर तक फंड जुटाने का प्लान बनाया है. इसके अलावा कंपनी ने 25 नवंबर 2022 को इस मामले पर बैठक करने का भी फैसला किया है. इसके लिए अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd.) अलगे साल तक 5 से 10 बिलियन डॉलर का शेयर भी इश्यू कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अडानी ग्रुप में फिलहाल इस मामले पर केवल चर्चा हो रही है आप अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है. इसके साथ ही अडानी ग्रुप, Mubadala, ADIA और ADQ इस मामले पर फिलहाल किसी तरह टिप्पणी नहीं की है.
अंबानी ने भी इस तरह जुटाया फंड
इससे पहले भारत के दिग्गज कारोबारी और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने भी साल 2020 में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पर बैंक को कर्जों का निपटारा करने के लिए 27 अरब डॉलर से ज्यादा जुटाए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंकों ने अडानी ग्रुप को अपने कर्जों के कम करने को कहा है. सितंबर के महीने में रिसर्च फर्म CreditSights ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अडानी की कंपनियों में तय मानक से ज्यादा कर्ज है, लेकिन कंपनी ने इसे खारिज करते हुए कहा था कि यह कर्ज सरकार द्वारा तय मानकों के अंदर ही है. ऐसे में अब कंपनी अपने शेयर्स आदि बेचकर आने वाले दिनों में 10 बिलियन डॉलर तक जुटा सकती है.
ये भी पढ़ें-
KCC: किसानों के लिए खुशखबरी! किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलती रहेगी सब्सिडी