Adani Vs Ambani: अब आईपीएल के मैदान पर होगी अंबानी से टक्कर, इस टीम को खरीदने की तैयारी में अडानी
Gautam Adani IPL Team: गौतम अडानी के पास वुमेन प्रीमियर लीग और यूएई टी20 लीग में टीम मौजूद है. उनका समूह 3 साल पहले भी आईपीएल में फ्रेंचाइजी खरीदने का प्रयास कर चुका है...
![Adani Vs Ambani: अब आईपीएल के मैदान पर होगी अंबानी से टक्कर, इस टीम को खरीदने की तैयारी में अडानी Gautam Adani will compete with Mukesh Ambani on the pitch of IPL now planning this Adani Vs Ambani: अब आईपीएल के मैदान पर होगी अंबानी से टक्कर, इस टीम को खरीदने की तैयारी में अडानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/20/456f34944a828870545059b2730634c71721441807565685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश के दो सबसे अमीर व्यक्तियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच अब आईपीएल की पिच पर सीधी टक्कर होने वाली है. दरअसल अडानी ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी अब आईपीएल में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. खबरों पर यकीन करें तो वह जल्दी ही आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस में हिस्सा खरीद सकते हैं.
गुजरात टाइटंस को खरीदने की तैयारी
ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्राइवेट इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है. इसके लिए वह अडानी ग्रुप से बातचीत कर रही है. अगर अडानी ग्रुप हिस्सेदारी खरीदने में कामयाब रहता है तो उनका सामना क्रिकेट की पिच पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी से होगा. मुकेश अंबानी के पास पहले से ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी है.
अडानी समूह को टोरेंट से टक्कर
रिपोर्ट के अनुसार, सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस में अपना कंट्रोलिंग स्टेक बेचने के लिए अडानी समूह और टोरेंट समूह से बातचीत कर रही है. यानी सीवीसी कैपिटल फ्रेंचाइजी में बहुलांश हिस्सेदारी बेचना चाहती है और कुछ हिस्सेदारी अपने पास रखना चाहती है. रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के लॉक-इन पीरियड का प्रावधान भी अब फ्रेंचाइजी में हिस्सेदारी बेचने की सहूलियत देता है. लॉक-इन पीरियड के हिसाब से किसी भी नई टीम में कुछ समय तक हिस्सेदारी नहीं बेची जा सकती है. गुजरात टाइटंस के लिए यह फरवरी 2025 में समाप्त हो जाएगा.
इतनी हो सकती है फ्रेंचाइजी की वैल्यू
गुजरात टाइटंस आईपीएल की सबसे नई फ्रेंचाइजी में से एक है. तीन साल पुरानी इस फ्रेंचाइजी की वैल्यू 8 हजार से 12 हजार करोड़ रुपये के बीच हो सकती है. सीवीसी कैपिटल ने साल 2021 में इस आईपीएल फ्रेंचाइजी को 5,625 करोड़ रुपये में खरीदा था. अडानी समूह ने उस समय भी आईपीएल की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को खरीदने का प्रयास किया था. अडानी समूह ने तब 5,100 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. हालांकि अडानी समूह ने संभावित सौदे को लेकर चल रही बात को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
अडानी समूह के पास पहले ये टीम
अडानी समूह पहले से खेल खासकर क्रिकेट के सेगमेंट में उपस्थित है. अडानी समूह के पास वुमेन प्रीमियर लीग और यूएई बेस्ड इंटरनेशनल लीग टी20 में टीमें हैं. अडानी ग्रुप ने 1,289 करोड़ रुपए की सर्वाधिक बोली लगाकर वुमेन प्रीमियर लीग की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को खरीदा था. अब अगर अडानी ग्रुप की डील सीवीसी कैपिटल के साथ बन जाती है, तो आईपीएल के अगले सीजन में अडानी और अंबानी की टक्कर क्रिकेट के मैदान में भी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन! बीएसई-एनएसई बेअसर, लेकिन बच नहीं पाए भारतीय इन्वेस्टर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)