Adani News: गौतम अडानी विल्मर से शेयर बेचकर जुटाएंगे दो अरब डॉलर, इस सेक्टर में लगायेंगे दांव
Adani Wilmar: गौतम अडानी एनर्जी, ट्रांसपोर्ट और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में कम से कम दो अरब डॉलर का दांव लगाने जा रहे हैं. यह राशि वे अडानी विल्मर समूह में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर जुटाएंगे.
Adani Group Stocks: मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी का कदम कई बार चौंकाता है. लेकिन उनके बड़े इरादों को जानते ही लोग हैरान रह जाते हैं. इस बार भी गौतम अडानी कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं. इसकी भनक ही भारत के आर्थिक जगत को आश्चर्य में डाले हुए है. दरअसल एनर्जी, ट्रांसपोर्ट और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अडानी बड़ी छलांग लगाने जा रहे हैं. इस सेक्टर के विस्तार में वे कम से कम दो अरब डॉलर का दांव लगाने जा रहे हैं. यह राशि वे अडानी विल्मर समूह में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर जुटाएंगे. अडानी विल्मर समूह खाद्य तेल के उत्पादन के लिए मशहूर है. खासकर इसके फॉर्च्यून ब्रांड के सरसो तेल, सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल तो भारतीय घरों की रसोई में काफी पसंद किए जाते हैं.
FMCG बिजनेस से एग्जिट करेंगे अडानी!
अडानी अपनी 44 फीसदी शेयर बेचकर विल्मर समूह के साथ अपनी ज्वाइंट वेंचर कंपनी से पूरी तरह से बाहर हो जाएंगे. अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड यानी एईएल ने 30 दिसंबर को इसकी घोषणा की है. अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड दो हिस्सों में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. 13 फीसदी शेयर स्टॉक मार्केट के जरिए सार्वजनिक रूप से बेचेगी. वहीं 31 फीसदी शेयर सिंगापुर की विल्मर कंपनी के हाथों बेचेगी. इससे विल्मर के शेयर 44 फीसदी से बढ़कर 88 फीसदी हो जाएंगे. फिलहाल अडानी-विल्मर कंपनी में प्रमोटर्स के 88 फीसदी शेयर हैं. इनमें 44 फीसदी शेयर अडानी समूह के और 44 फीसदी शेयर सिंगापुर की विल्मर कंपनी के हैं.
विल्मर समूह तलाश रहा अडानी जैसा दूसरा पार्टनर
अडानी जैसे साझीदार के हाथ खींच लेने से भारत में विल्मर समूह को झटका लगा है. अब वह भारत में अडानी जैसे किसी और साझीदार की तलाश कर रही है. जो उसके फॉर्च्यून ब्रांड को बाजार और लोगों की रसोई में पहले की तरह ही मजबूती से बनाए रखने में साथ दे सके. अडानी विल्मर के शेयर सोमवार को 0.17 फीसदी गिरकर 329.50 रुपये पर बंद हुए थे. कंपनी की बाजार पूंजी 42,824 करोड़ की है.
ये भी पढ़ें: