Gautam Adani Award: गौतम अडानी (Gautam Adani) इस समय देश के सबसे धनवान शख्स हैं और हाल ही में दुनिया के तीसरे सबसे रईस शख्स (World's Third Richest Person) का रुतबा हासिल कर चुके हैं, अब एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड हासिल करने जा रहे हैं. अमेरिका-भारत व्यापार परिषद -यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) ने अडानी समूह के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अडानी को वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार यानी ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड (Global Leadership Award) से सम्मानित करने की घोषणा की है.
इंडिया आइडियाज समिट में गौतम अडानी को ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड दिया जाएगा
यूएसआईबीसी ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि नयी दिल्ली में सात सितंबर को होने वाले इंडिया आइडियाज समिट में गौतम अडानी को ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड दिया जाएगा. यूएसआईबीसी के इस सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिका की ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रैनहोम के शामिल होने की उम्मीद है.
जेफ बेजोस, सुंदर पिचाई हासिल कर चुके हैं ये सम्मान
यह पुरस्कार साल 2007 से ही भारत और अमेरिका के शीर्ष उद्यमियों को द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को सशक्त बनाने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए दिया जाता है. अभी तक यह पुरस्कार अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, नैस्डैक की प्रमुख एडेना फ्रीडमैन, फेडेक्स कॉरपोरेशन के प्रमुख फ्रेड स्मिथ और कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमुख उदय कोटक जैसी हस्तियों को दिया जा चुका है.
हाल ही में बने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस
गौतम अडानी हाल ही में ब्लमूमबर्ग बिलेनियन इंडेक्स में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस बन गए हैं और उन्होंने बरनॉर्ड आरनॉल्ट को चौथे स्थान पर पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया है. गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल (2022) में 60 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं दुनिया के तीसरे सबसे धनवान शख्स का तमगा हासिल करने वाले वो पहले एशियाई व्यक्ति भी हैं. अब गौतम अडानी से आगे केवल टेस्ला के एलन मस्क और अमेजन के जेफ बेजोस ही रह गए हैं.
ये भी पढ़ें
ED का एक्शनः Paytm, रेजरपे और कैशफ्री के इन दफ्तरों पर पड़े छापे, जानिए क्या है पूरा मामला