Raymond Lifestyle Update: गौतम हरि सिंघानिया को मिला शेयरधारकों का समर्थन, बन गए रेमंड लाइफस्टाइल के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन
Raymond Lifestyle Share Price: गौतम हरि सिंघानिया अगले पांच वर्षों तक एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद पर बने रहेंगे. उनकी नियुक्ति के बाद रेमंड लाइस्टाइल में शानदार तेजी देखी जा रही है.
Gautam Hari Singhania Update: गौतम हरि सिंघानिया (Gautam Hari Singhania) रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड (Raymond Lifestyle Limited) के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बन गए हैं. उन्हें आधिकारिक तौर पर कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन (Executive Chairman) के तौर पर नियुक्त करने को मंजूरी दे दी गई है. कंपनी के शेयरधारकों ने पोस्टल बैलेट (Postal Ballot) और ई-वोटिंग के जरिए उन्हें चेयरमैन बनाने पर अपनी मुहर लगा दी.
स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchanges) के पास सेबी (SEBI) के नियम के तहत रेगुलेटरी फाइलिंग में रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड ने बताया कि 4 नवंबर, 2024 की पोस्टल बैलेट की सूचना में शामिल रिजॉल्युशन (Resolution) के सभी प्रस्ताव शेयरधारकों (Shareholders) की ओर से बहुमत के साथ पारित कर दिया गया है. प्रस्तावों पर ई-वोटिंग (E-Voting) की अंतिम तारीख 04 दिसंबर, 2024 थी और सभी प्रस्ताव पारित कर लिए गए हैं जिसमें गौतम हरि सिंघानिया के रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद पर नियुक्ति और वेतन (Remuneration) का निर्धारण शामिल है.
रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड ने सेबी को बताया कि 86.85 फीसदी वोट गौतम हरि सिंघानिया को एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर नियुक्त करने के रिजॉल्युशन के पक्ष में पड़े हैं. जबकि 13.15 फीसदी वोट रिजॉल्युशन के विरोध में पड़े हैं. अगले पांच वर्षों तक गौतम हरि सिंघानिया एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद पर बने रहेंगे.
कॉरपोरेट गवर्नेंस एडवाइजरी फर्म एसईएस (SES) ने गवर्नेंस का हवाला देकर गौतम हरि सिंघानिया के नियुक्ति किए जाने पर सवाल खड़े किए थे. बहरहाल कंपनी ने रेमंड लाइफस्टाइल के ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए गौतम सिंघानिया की नियुक्ति की गई है जिससे उनके अनुभव का फायदा उठाया जा सके. इस खबर के चलते रेमंड लाइफस्टाइल का स्टॉक 2 फीसदी के उछाल के साथ 2062 रुपये पर कारोबार कर रहा है. हालांकि स्टॉक अपने 3100 रुपये के हाई से काफी नीचे गिर चुका है.
सितंबर 2024 में रेमंड (Raymond) से लाइफस्टाइल बिजनेस के डिमर्जर के बाद स्टॉक एक्सचेंज पर रेमंड लाइस्टाइल लिमिटेड के शेयर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराया गया था.
ये भी पढ़ें