Gautam Adani: गौतम अडानी ने 10.5 अरब डॉलर में खरीदा ACC और अंबुजा सीमेंट्स में होल्सिम की हिस्सेदारी
Gautam Adani Update: अडानी समूह का ये सबसे बड़ा अधिग्रहण है. शेयर बाजार में लिस्टेड एसीसी और अंबुजा में होल्सिम की हिस्सेदारी को 82,000 करोड़ रुपये में अडानी ग्रुप खरीदने जा रही है.
![Gautam Adani: गौतम अडानी ने 10.5 अरब डॉलर में खरीदा ACC और अंबुजा सीमेंट्स में होल्सिम की हिस्सेदारी Gautma Adani Aquires Holcim India Stake In ACC And Ambuja Cements in 10.5 billion dollar. Adani Becomes 2nd Largest Cement Producer Gautam Adani: गौतम अडानी ने 10.5 अरब डॉलर में खरीदा ACC और अंबुजा सीमेंट्स में होल्सिम की हिस्सेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/16/5da51b79f29ceca4d11cf0f9b7844750_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Adani News: अडानी समूह ( Adani Group) चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने सज्जन जिंदल ( Sajjan Jindal) की कंपनी जेएसडब्ल्यु सीमेंट ( JSW Cement) को पीछे छोड़ होल्सिम ( Holcim) की सीमेंट कंपनी एसीसी ( ACC) और अंबुजा सीमेंट्स ( Ambuja Cements) को 10.5 अरब डॉलर यानि 82,000 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. गौतम अडानी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अडानी सीमेंट्स ( Adani Cements) होल्सिम इंडिया की भारतीय सीमेंट कंपनियों के अधिग्रहण करने के बाद बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट्स कंपनी बन जाएगी. एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स की कुल उत्पादन क्षमता सलाना 66 मिलियन टन है.
अडानी समूह का सबसे बड़ा अधिग्रहण
अडानी समूह द्वारा किया गया अब तक का ये सबसे बड़ा अधिग्रहण है. शेयर बाजार में लिस्टेड दोनों सीमेंट कंपनियों एसीसी और अंबुजा में होल्सिम की हिस्सेदारी को 82,000 करोड़ रुपये में अडानी ग्रुप खरीदने जा रही है. इंफ्रास्ट्रक्टर और मटेरियल क्षेत्र में ये सबसे बड़ा अधिग्रहण है. इस अधिग्रहण पर अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि सीमेंट बिजनेस में उतरना भारत के ग्रोथ स्टोरी में हमारे भरोसे और मजबूती प्रदान करता है.
Our belief in the India story is unshakeable. Combining @Holcim's cement assets in India with our green energy and logistics will make us the world's greenest cement company. Jan Jenisch has been terrific to work with. We welcome the @AmbujaCementACL & @ACCLimited teams. pic.twitter.com/iThyLp92iV
— Gautam Adani (@gautam_adani) May 15, 2022
एक साल पहले बना अडानी सीमेंट
आपको बता दें पिछले साल ही अडानी सीमेंट्स कंपनी की स्थापना की गई गई है. उसके बाद ही कंपनी के विस्तार के लिए बड़े अधिग्रहण के अवसर की तलाश की जा रही थी. आदित्य बिरला समूह की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट देश की सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादन करने वाली कंपनी है जिसकी उत्पादन क्षमता सलाना 120 मिलियन टन है.
ये भी पढ़ें
FMCG कंपनियों ने लिया बड़ा फैसला, अब छोटे पैकेज में मिलेंगे रोजमर्रा के सामान, जानें क्या है प्लान?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)