India Q2 GDP Data: देश की अर्थव्यवस्था में आई मजबूती, दूसरी तिमाही में 8.4% रही जीडीपी
India Q2 GDP Data: जुलाई से सितंबर के बीच दूसरी तिमाही ( 2nd Quarter) में देश की आर्थिक वृद्धि दर ( GDP ) 8.4 फीसदी रही
![India Q2 GDP Data: देश की अर्थव्यवस्था में आई मजबूती, दूसरी तिमाही में 8.4% रही जीडीपी GDP data for Second Quarter declared, GDP at 8.4 percent India Q2 GDP Data: देश की अर्थव्यवस्था में आई मजबूती, दूसरी तिमाही में 8.4% रही जीडीपी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/06/01082108/1-GDP-SLOWS-TO-7.1-INDIA-LOSES-FASTEST-GROWING-ECO-TAG.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
GDP Data for 2nd Quarter Declared: इस वित्त वर्ष में जुलाई से सितंबर के बीच दूसरी तिमाही ( 2nd Quarter) में देश की आर्थिक वृद्धि दर ( GDP ) 8.4 फीसदी रही . जबकि पहली तिमाही में जीडीपी 20.1 फीसदी रही थी. वहीं बीते वर्ष 2020-21 की इसी दूसरी तिमाही में जीडीपी - 7.5 फीसदी ( नेगेटिव 7.5%) रहा था. सांख्यिकी कार्यालय ने ये आंकड़े जारी किये हैं.
दूसरी तिमाही में 8.4% रहा जीडीपी
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में जीडीपी 35.73 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 32.97 लाख करोड़ रुपये पर रही थी.
NSO की ओर से जारी आंकड़े में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में मैन्युफैक्टरिंग सेक्टर की ग्रॉस वैल्यू एडेड ( GVA) ग्रोथ 5.5 फीसदी रही. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में इसमें - 1.5 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया था. कृषि क्षेत्र का GVA Growth 4.5 फीसदी रहा जो पिछले साल की समान तिमाही में 3.0 फीसद पर रहा था.
कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 7.5 फीसद का GVA Growth रहा. पिछले साल अप्रैल से जुलाई तिमाही के दौरान यह -7.2 फीसदी पर रहा था. खनन क्षेत्र में 15.4 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई. इस तिमाही में इलेक्ट्रिसिटी, गैस, वाटर सप्लाई और अन्य यूटिलिटी सर्विसेज में 8.9 फीसदी का ग्रोथ देखने को मिला। पिछले साल इसी अवधि में फीसदी का 2.3 ग्रोथ रेट दर्ज किया गया था.
इसी तरह ट्रेड, होटल, ट्रांसपोर्ट, कम्युनिकेशन और ब्रॉडकास्टिंग से जड़ी सेवाओं में 8.2 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली. इसी तरह फाइनेंशियल, रियल एस्टेट और प्रोफेशनल सर्विसेज में 7.2 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)