GDP Data for 2nd Quarter To be Declared:  मंगलवार को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही ( जुलाई से सितंबर) तक के लिये देश की सकल घरेलू उत्पाद ( Gross Domestic Product) के आंकड़े जारी किये जायेंगे. माना जा रहा है दूसरी तिमाही में 7 से 9 फीसदी के बीच आर्थिक विकास दर रहने की उम्मीद है. सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा ये आंकड़े जारी किये जायेंगे. 


दूसरी तिमाही में आर्थिक गतिविधि में तेजी देखने को मिली है. तो इस दौरान कई राज्यों में कोरोना के दूसरे लहर के बाद की बंदिशों से कई प्रकार की ढ़ील दे दी गई थी. दूसरी तिमाही के दौरान वैक्सीनेशन कवरेज में तेजी देखी गई थी. मैन्युफैकचरिंग और सर्विसेज सेक्टर में सुधार देखने को मिला. यही वजह है कि दूसरी तिमाही में जीडीपी के आंकड़ों में सुधार देखने को मिल सकता है. आपको बता दें 2020-21 की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद - 7.5 फीसदी ( नेगेटिव 7.5%) रहा था. 


एसबीआई का अनुमान


एसबीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) के बीच देश का सकल घरेलू उत्पाद या जीडीपी 8.1 फीसदी रह सकती है. वहीं पूरे वित्त वर्ष के लिए एसबीआई रिपोर्ट में 9.3-9.6 फीसदी का अनुमान दिया गया है. एसबीआई की इकोरैप रिपोर्ट में कहा गया है कि एसबीआई के नाउकास्टिंग मॉडल के मुताबिक मापी गई आर्थिक गतिविधियों से दूसरी तिमाही में 8.1 फीसदी की जीडीपी आने की उम्मीद है.



क्या है रिजर्व बैंक का अनुमान


भारतीय रिजर्व बैंक या आरबीआई ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए जीडीपी के 9.5 फीसदी पर आने का अनुमान जताया है. दूसरी तिमाही के लिए 7.9 फीसदी, तीसरी तिमाही के लिए 6.8 फीसदी और चौथी तिमाही के लिए 6.1 फीसदी रहने का अनुमान है. 


हालांकि ये तय है कि पहली तिमाही के मुकाबले आर्थिक विकास दर कम रहेगा. पहली तिमाही में  जीडीपी 20.1 फीसदी रहा था. वो इसलिये क्योंकि 2020-21 की पहली तिमाही में जीडीपी नेगेटिव ( -23.9 फीसदी ) रहा था. ये बेस ईयर का असर था जिसके चलते जीडीपी में जबरदस्त ग्रोथ था क्योंकि 2020-21 की पहली तिमाही में लॉकडाउन के चलते देश में तमाम आर्थिक गतिविधियां ठप्प पड़ गई थीं. 


दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी में आ सकती है शानदार बढ़त


एसबीआई की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अगर अनुमानित 8.1 फीसदी की जीडीपी दर को हासिल कर लिया जाता है तो ये दुनिया की मानी गई सभी अर्थव्यवस्थाओं में से सबसे अच्छी रहेगी.


ये भी पढ़ें


LIC Bima Jyoti: सालाना रिटर्न की गारंटी वाली एलआईसी की बीमा ज्योति योजना, जानिए निवेश से क्या-क्या मिलेंगे फायदे?


Sovereign Gold Bond: सस्ते में सोना खरीदने का इससे अच्छा मौका और कहां ! जानें स्कीम से जुड़ी सारी बातें