Indian Stock Market Closing On 1 March 2024: वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 8.4 फीसदी के जीडीपी के शानदार आंकड़े के चलते और बेहतरीन ग्लोबल संकेतों के चलते मार्च महीने का पहला कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा है. बैंकिंग एनर्जी स्टॉक्स में निवेशकों की भारी खरीदारी के चलते बाजार में ये तेजी देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी ऐतिहासिक हाई को छूआ है. सेंसेक्स 73,819 और निफ्टी 22,353 अंकों के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा.  आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 1245 अंकों के उछाल के साथ 73,745 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 356 अंकों के उछाल के साथ 22,338 पर बंद हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

शेयर बाजार में आज आई तेजी में सबसे बड़ा योगदान बैंकिंग स्टॉक्स का रहा है. निफ्टी बैंक 2.53 फीसदी और 1166 अंकों के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयर हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी पीएसयू बैंक के इंडेक्स में भी जोरदार उछाल देखने को मिला है. इसके अलावा ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्र, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. जबकि हेल्थकेयर, फार्मा और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर के स्टॉक्स में भी हरियाली देखने को मिली है. दोनों ही इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 73,745.35 73,819.21 72,591.14 1.72%
BSE SmallCap 45,532.46 45,660.61 45,489.00 0.68%
India VIX 15.24 15.64 15.00 -2.17%
NIFTY Midcap 100 48,790.60 48,830.50 48,517.45 0.94%
NIFTY Smallcap 100 16,058.95 16,133.70 16,025.70 0.52%
NIfty smallcap 50 7,379.80 7,430.50 7,365.45 0.38%
Nifty 100 22,862.05 22,874.45 22,604.65 1.49%
Nifty 200 12,331.15 12,337.85 12,205.35 1.40%
Nifty 50 22,338.75 22,353.30 22,047.75 1.62%

मार्केट कैप में उछाल 

शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में जोरदार उछाल देखने को मिला है. आज के कारोबार में बीएसई का मार्केट कैप 4.28 लाख करोड़ रुपये के उछाल के साथ 392.23 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है. जबकि पिछले सत्र में मार्केट कैप 387.95 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में टाटा स्टील 6.46 फीसदी, लार्सन 4.48 फीसदी, आईसीआईसीाई बैंक 3.30 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें 

India GDP Data: क्यों तीसरी तिमाही में 8.4% जीडीपी के आंकड़े पर उठ रहे सवाल?