नोटबंदी के बावजूद 8% वृद्धि दर हासिल करेगा भारत: धर्मेन्द्र प्रधान
नई दिल्लीः पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि नोटबंदी के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था की गति बनी रहेगी और देश अगले साल 8 फीसदी आर्थिक वृद्धि दर हासिल करेगा.
नोटबंदी के बावजूद देश की जीडिपी में वृद्धि हो रही है: प्रधान मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (एमआईटी) उर्जा सम्मेलन 2017 में शुक्रवार को अपने संबोधन में प्रधान ने कहा, ‘‘पिछले नवंबर में हमने अपनी 86 फीसदी मुद्रा को चलन से बाहर कर दिया और उसके बावजूद देश के जीडीपी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, ताजा आंकड़ों के मुताबिक सितंबर-दिसंबर तिमाही में वृद्धि दर 7 फीसदी रही.’’ प्रधान ने भरोसा जताया कि भारत की जीडीपी इस साल 7 फीसदी से अधिक रहेगी और अगले साल यह 8 फीसदी तक पहुंच जाएगी.
जलवायु और ऊर्जा को लेकर गंभीर है मोदी सरकार एमआईटी सम्मेलन में तेल बाजार के बदलते संतुलन पर ‘बैलेंस ऑफ पावर' (द चेंजिंग एनर्जी पैराडाइम) शीषर्क विषय पर छात्रों, शिक्षकों, उर्जा विश्लेषकों और जानकारों को संबोधित करते हुए प्रधान ने ‘जलवायु-न्याय’ से संबद्ध ‘उर्जा-न्याय’ पर मोदी सरकार के विशेष ध्यान पर प्रकाश डाला.
केंद्र सरकार उर्जा न्याय को लेकर प्रतिबद्ध है प्रधान ने कहा, ‘‘ भारत में हम उर्जा की नई कहानी सृजित करना चाहते हैं, हम उर्जा न्याय को लेकर प्रतिबद्ध हैं. सरकार का लक्ष्य सबका एक साथ विकास करना है और इसमें उर्जा के परंपरागत और वैकल्पिक स्रोतों पर ध्यान शामिल है. इसका मकसद प्रधानमंत्री मोदी के जलवायु न्याय से संबद्ध उर्जा न्याय के दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है.’’ 2 दिन की यात्रा बोस्टन गये प्रधान ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के केनेडी स्कूल आफ गवर्नमेंट के छात्रों को भी संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान शहर के शीर्ष अधिकारियों और पूर्व अमेरिकी ऊर्जा मंत्री और प्रोफेसर हेनरी ली समेत उर्जा विशेषज्ञों से भी बातचीत की.