Gold Price Today: इस समय अगर आप गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतें इन दिनों 48,000 की भी नीचे फिसल गई हैं. MCX पर सोने की कीमतें 47,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर हैं. वहीं, इस दौरान रत्न एवं आभूषणों के निर्यात में करीब 30 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. आइए आपको बताते हैं इस तिमाही में कैसा रहा आभूषणों का निर्यात-


कितना हुआ था पिछले साल निर्यात
जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है. वहीं, एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 17,936.86 करोड़ रुपये रहा था. इसके अलावा सितंबर, 2019 में यह आंकड़ा 23,491.20 करोड़ रुपये पर था.


शुरुआती 6 महीने में बढ़ा निर्यात
GJEPC ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने अप्रैल-सितंबर में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 134.55 फीसदी बढ़कर 1,40,412.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.


त्योहारी सीजन में बढ़ेगी मांग
जीजेईपीसी के चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा, ‘‘अप्रैल-सितंबर में 1,40,412.94 करोड़ रुपये या 18.98 अरब डॉलर के निर्यात के साथ रत्न एवं आभूषण क्षेत्र ने सरकार द्वारा क्षेत्र के लिए तय लक्ष्य 41.66 अरब डॉलर का आधा हासिल कर लिया है. बाजारों के खुलने तथा धीरे-धीरे मांग सामान्य होने से उद्योग की धारणा सकारात्मक हो रही है.’’ उन्होंने कहा कि अब त्योहारी सीजन आ रहा है. ऐसे में जीजेईपीसी को वित्त वर्ष के अंत तक निर्यात लक्ष्य को हासिल करने की उम्मीद है.


CPD का भी बढ़ा निर्यात
अप्रैल-सितंबर, 2021 में कटे और पॉलिश हीरों (CPD) का निर्यात 122.62 फीसदी बढ़कर 91,489.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले साल की समान अवधि में यह 41,095.89 करोड़ रुपये था. इसी तरह सोने के आभूषणों का निर्यात अप्रैल-सितंबर में 262.66 फीसदी बढ़कर 8,100.97 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,379.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस अवधि में चांदी के आभूषणों का निर्यात 48.25 फीसदी बढ़कर 9,477.39 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 6,392.65 करोड़ रुपये था.


इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर चेक करें रेट्स
आप सोने की कीमतें अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 


यह भी पढ़ें:


Bloomberg Billionaires Index: तेजी से बढ़ रही Elon Musk की संपत्ति, बेजोस के फिर पछाड़ा, अंबानी भी टॉप-10 की लिस्ट से बाहर


Petrol-Diesel Price: हर दिन तेजी से बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें अब कौन सी गाड़ी चलाने में होगी पैसों की बचत