IPO Listing: जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट के शेयरों की हुई जबरदस्त लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 90 फीसदी का मुनाफा
GEM Enviro Management IPO: जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट के शेयरों ने बुधवार को स्टॉक मार्केट में धमाकेदार एंट्री ली है. पहले ही दिन निवेशकों को कंपनी के शेयरों ने तगड़ी कमाई करवाई है.
GEM Enviro Management IPO: बुधवार को स्टॉक मार्केट में जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट के शेयरों ने धमाकेदार एंट्री ली है. कंपनी के शेयरों ने अपनी लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को झोली भर दी है. वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग अपने प्राइस बैंड से 90 फीसदी से ज्यादा मुनाफे पर हुई है. यह शेयर ग्रे मार्केट पर तगड़ी कमाई के संकेत पहले से ही दे रहे थे.
142.50 रुपये पर हुई शेयरों की लिस्टिंग
जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट ने शेयरों का प्राइस बैंड 71 से 75 रुपये प्रति शेयर तय किया था. वहीं कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 142.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए हैं जो इश्यू प्राइस से 90 फीसदी अधिक है. ऐसे में लिस्टिंग के साथ ही इन शेयरों ने निवेशकों को प्रति शेयर 52.50 रुपये का लाभ दिया है.
जानें आईपीओ के डिटेल्स
जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट का आईपीओ 19 से 21 जून के बीच निवेशकों के लिए खुला था. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 44.93 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश की थी. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 71 से 75 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. कंपनी ने आईपीओ में 11.23 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 33.70 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए हैं.
आईपीओ को मिला था तगड़ा रिस्पॉन्स
इस एसएमई आईपीओ को निवेशकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. रिटेल निवेशकों ने अपने कोटे को 240 गुना तक सब्सक्राइब किया था. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने अपने हिस्से को 462 गुना तक सब्सक्राइब किया था. QIB कैटेगरी को 160 गुना तक सब्सक्राइब किया गया है.
क्या करती है कंपनी?
जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी है जो प्लास्टिक के कचरे समेत कई तरह पैकेजिंग कचरे को रिसाइकल करने का काम करती है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 42.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी जिसमें से उसे 10.01 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी ने साल 2022 में 32.91 करोड़ रुपये की कमाई की थी जिसमें उसे 7.45 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
ये भी पढ़ें-
Rice Export: कब हटेगी चावल के निर्यात पर लगी रोक? व्यापारियों ने इस कारण तेज की डिमांड