Gems & Jewellery Export: अप्रैल-जनवरी के दौरान जेम्स और ज्वेलरी एक्सपोर्ट 6.5 फीसदी बढ़ा, 32.37 अरब डॉलर पर पहुंचा
Gems & Jewellery Export: देश में एक्सपोर्ट के मोर्चे पर अच्छी खबर है. अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 के 10 महीनों के दौरान देश का जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट
Gems & Jewellry Export Data: चालू वित्त वर्ष के पहले 10 माह (अप्रैल-जनवरी) के दौरान देश का रत्न और आभूषण निर्यात 6.5 फीसदी बढ़कर 32.37 अरब डॉलर पर पहुंच गया. उद्योग संगठन रत्न और आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले दस महीनों में रत्न और आभूषण निर्यात 30.40 अरब डॉलर रहा था.
शीर्ष 10 निर्यात वाले देशों में संयुक्त अरब अमीरात काफी आगे
जीजेईपीसी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले दस माह में शीर्ष 10 निर्यात वाले देशों में संयुक्त अरब अमीरात (41.50 फीसदी), बेल्जियम (15.81 फीसदी), जापान (12.20 फीसदी) और हांगकांग (3.06 फीसदी) शामिल हैं. उद्योग संगठन ने कहा कि यूएई के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) के क्रियान्वयन के बाद सोने और सोना जड़ित आभूषणों के निर्यात को और आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.
सऊदी अरब अमीरात में 5 फीसदी के आयात शुल्क को खत्म करने की मांग
परिषद ने सरकार से कहा है कि वह भारत से सोने, चांदी और प्लैटिनम के आभूषणों के निर्यात पर संयुक्त अरब अमीरात में पांच फीसदी के आयात शुल्क को समाप्त करने की बात उठाए.
अप्रैल से जनवरी के बीच अच्छी वृद्धि
जेईपीसी ने कहा, ‘‘भारतीय रत्न और आभूषण निर्यात क्षेत्र ने अबतक 2.4 लाख करोड़ रुपये के निर्यात के साथ कोरोना वायरस महामारी के बाद तेजी से सुधार दिखाया है. इसमें अप्रैल, 2021 से जनवरी, 2022 के दौरान 12.28 फीसदी की वृद्धि हुई है. अप्रैल, 2020 से जनवरी, 2021 के दौरान 2.14 लाख करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था.’’
सोने के गहनों का निर्यात घटा
इसके अलावा अप्रैल-जनवरी, 2022 के दौरान सोने के आभूषणों का निर्यात 24.24 फीसदी घटकर 7.68 अरब डॉलर रहा और सामान्य सोने के आभूषणों का निर्यात भी लगभग 56 फीसदी गिरकर 3.2 अरब डॉलर रहा.
ये भी पढ़ें
Delhi Budget: दिल्ली सरकार के बजट के लिए आए 5500 सुझाव, इलेक्ट्रिक वाहन नीति बनाने की मांग उठी